मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

भारतीय संविधान से जुड़े हुए कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य । भारतीय संविधान ।


भारतीय संविधान से जुड़े हुए कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य :- *******************************************

*भारतीय संविधान (Indian Constitution)*

*******************************************



➡ 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ तब तक उसका अपना कोई संविधान नहीं था ।

) 9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई ।

➡  भारत में संविधान बनाने के लिए 29 अगस्त 1947 को एक समिति का गठन किया ।

) 9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्‍यक्ष चुना गया। 

➡ डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे ।

➡ डॉ भीमराव अंबेडकर को निर्मात्री समित का अध्यक्ष चुना गया था।इसलिये इन्हें भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है ।



➡ भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ।

➡ अनुसूचित वर्गों से 30 से ज्यादा सदस्य इस सभा में शामिल थे। 

➡  भारत का संविधान 2 साल 11 महीने और 18 दिन में 114 बैठकों में बनकर तैयार हुआ था ।

➡ भारतीय संविधान के बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की छूट थी ।
➡ भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था ।

➡  भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ ।

➡  भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है ।

➡ भारतीय सरकार द्वारा पहली बार वर्ष  2015 से डॉ॰ भीमराव आंबेडकर  के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को "संविधान दिवस" मनाया गया ।
➡ संविधान सभा पर अनुमानित खर्च एक करोड़ रुपया आया था ।
➡  भारत का संविधान पूरी तरह से हाथ से  लिखित है इसे श्री श्याम बिहारी रायजादा ने लिखा था ।
➡ भारत की मूल प्रतियां आज भी हीलियम में रखकर संसद की लाइब्रेरी में रखा गया है ।
➡ भारतीय संविधान को बहुत ही खूबसूरत से सजाया गया इसे सजाने का कार्य शांतिनिकेतन के कलाकारों ने किया ।
➡ भारत का संविधान विश्व का मिश्रित संविधान माना जाता है इसमें कई चीजें दूसरे देशों से ली गई है ।
➡  भारत के संविधान को विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान माना जाता है ।
➡ भारतीय संविधान में  वर्तमान समय में 448 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 25 भाग ,5 अनुलग्नक  एवं 104 संशोधन हैं ।
➡ अब तक 124 संविधान संशोधन विधेयक संसद में लाये गये हैं जिनमें से 103 संविधान संशोधन विधेयक पारित होकर संविधान संशोधन अधिनियम का रूप ले चुके हैं।
➡ भारतीय संविधान के निर्माण के समय इसमें कुल 395 अनुच्छेद 22 भाग और 8 अनुसूचियां शामिल थी ।

➡ भारतीय संविधान का पहला संशोधन 1951 में हुआ था ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार भारत का अपना कोई धर्म नहीं है यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है ।
➡ भारत अपना संविधान बनाने से पहले ब्रिटिश सरकार की एक्ट 1935 को मानता था ।
➡ भारतीय संविधान बनाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने कैबिनेट मिशन भेजा जो मान्य नहीं हुआ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेगा  ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार देश का राष्ट्रीय पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर वितरित किया जाएगा ।
➡ भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को छह मौलिक अधिकार दिए गए हैं ।
➡ भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को 11 मौलिक कर्तव्य बताया गया है ।
➡ भारतीय संविधान पारित होने से पहले इसमें 2000 बदलाव किए गए थे ।
➡ भारतीय संविधान पारित होने के बाद इस पर 284 सांसदों ने हस्ताक्षर किया ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च नागरिक होगा और उसकी सहायता के लिए एक मंत्रिपरिषद होगा जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा ।।
➡ मूल कर्तव्य, मूल सविधान में नहीं थे, 42 वें संविधान संशोधन में मूल कर्तव्य (10) जोड़े गये है। जो रूस से प्रेरित होकर जोड़े गये ।
➡ मूल कर्तव्य संविधान के भाग 4(क) के अनुच्छेद 51 - अ में रखे गये हैं।
➡ वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या 11 हैं।
➡ 11 वाँ मूल कर्तव्य 86 वें संविधान संशोधन में जोड़ा गया।
मूल कर्तव्य इस प्रकार हैं -------
भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह-
1↔ संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज,  राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का आदर करें ।
2 ↔स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उन का पालन करे ।
3↔भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण( अछूता) रखे ।
4 ↔ देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे ।
5↔ भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है ।
6↔ हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उस का परिरक्षण करे ।
7 ↔ प्राकृतिक पर्यावरण की, जिस के अंतर्गत वन, झील नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करे और उस का संवर्धन करे तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखे ।
8 ↔वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे ।
9 ↔सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे ।
10↔ व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे जिस से राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छू ले ।
11 ↔यदि माता-पिता या संरक्षक है, छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करे।


उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी ।
धन्यवाद !!
ABHI_D_FAITH