मंगलवार, 28 जनवरी 2020

एक साथ भारत देश के सभी मुख्य अतिथि ।गणतंत्र दिवस वर्ष 1950 से वर्ष 2020 तक के सभी मुख्य अतिथि ।

गणतंत्र दिवस के सभी मुख्य अतिथि ➡➡➡

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■



एक साथ भारत देश के  सभी मुख्य अतिथि👉👉👉
***************************************



➡  26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और इस ख़ुशी में हर साल 26 जनवरी के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप मनाया जाता है ।


➡ भारत में हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर परेड भी होता है और इस अवसर पर किसी विदेशी मेहमान को आमंत्रित किया जाता है ।


➡ गणतंत्र दिवस परेड में सन 1950 से 2020 तक आने वाले सभी मुख्य अतिथियों की सूची निम्न प्रकार है ।






   वर्ष -    अतिथि -   देश
* 1950 ➡ राष्ट्रपति इंडोनेशिया
* 1951➡ राजा नेपाल
* 1954 ➡राजा भूटान
* 1955 ➡गवर्नर जनरल पाकिस्तान
* 1956 ➡- चांसलर ऑफ द एक्सचेकर, मुख्य न्यायाधीश - यूनाइटेड किंगडम, जापान
* 1957➡ रक्षा मंत्री सोवियत संघ
* 1958➡ मार्शल चीन
* 1959➡ ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग यूनाइटेड किंगडम
* 1960➡ राष्ट्रपति सोवियत संघ
* 1961 ➡क्वीन यूनाइटेड किंगडम
* 1962➡ प्रधानमंत्री डेनमार्क
* 1963➡ राजा कंबोडिया
* 1964 ➡रक्षा स्टाफ के प्रमुख यूनाइटेड किंगडम
* 1965➡ खाद्य और कृषि मंत्री पाकिस्तान
* 1967➡ राजा अफ़ग़ानिस्तान
* 1968➡ प्रधानमंत्री सोवियत संघ, राष्ट्रपति यूगोस्लाविया
* 1969 ➡प्रधानमंत्री बुल्गारिया
* 1970 ➡राजा बेल्जियम
* 1971 ➡राष्ट्रपति तंजानिया
* 1972➡ प्रधानमंत्री मॉरीशस
* 1973➡ राष्ट्रपति जायरे
* 1974 ➡राष्ट्रपति यूगोस्लाविया, प्रधानमंत्री श्रीलंका
* 1975 ➡राष्ट्रपति जाम्बिया
* 1976➡ प्रधानमंत्री फ्रांस
* 1977 ➡सचिव पोलैंड
* 1978➡ राष्ट्रपति आयरलैंड
* 1979➡ प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया
* 1980➡ राष्ट्रपति फ्रांस
* 1981 ➡राष्ट्रपति मेक्सिको
* 1982➡ राजा स्पेन
* 1983➡ राष्ट्रपति नाइजीरिया
* 1984 ➡किंग भूटान
* 1985➡ राष्ट्रपति अर्जेंटीना
* 1986➡ प्रधानमंत्री ग्रीस
* 1987➡ राष्ट्रपति पेरू
* 1988 ➡राष्ट्रपति श्रीलंका
* 1989 ➡महासचिव वियतनाम
* 1990➡ प्रधानमंत्री मॉरीशस
* 1991➡ राष्ट्रपति मालदीव
* 1992➡ राष्ट्रपति पुर्तगाल
* 1993➡ प्रधानमंत्री यूनाइटेड किंगडम
* 1994➡ प्रधानमंत्री सिंगापुर
* 1995➡ नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका
* 1996➡ राष्ट्रपति ब्राज़ील
* 1997➡ प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो
* 1998➡ राष्ट्रपति फ्रांस
* 1999 ➡राजा नेपाल
* 2000➡ राष्ट्रपति नाइजीरिया
* 2001 ➡राष्ट्रपति अल्जीरिया
* 2002➡ राष्ट्रपति मॉरीशस
* 2003 ➡राष्ट्रपति ईरान
* 2004➡ राष्ट्रपति ब्राज़ील
* 2005 ➡किंग भूटान
* 2006➡ किंग सऊदी अरब
* 2007➡ राष्ट्रपति रूस
* 2008➡ राष्ट्रपति फ्रांस
* 2009➡ राष्ट्रपति कजाखस्तान
* 2010➡ राष्ट्रपति दक्षिण कोरिया
* 2011 ➡राष्ट्रपति इंडोनेशिया
* 2012 ➡प्रधानमंत्री थाईलैंड
* 2013➡ राजा भूटान
* 2014➡ प्रधानमंत्री जापान
* 2015 ➡राष्ट्रपति संयुक्त राज्य अमेरिका
* 2016 ➡राष्ट्रपति फ्रांस
* 2017➡ क्राउन प्रिंस संयुक्त अरब अमीरात
* 2018 ➡ब्रुनेई, इंडोनेशिया, लाओस, कंबोडिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम के राजनयिक* 2019 ➡राष्ट्रपति दक्षिण अफ्रीका* 2020 ➡राष्ट्रपति ब्राज़ील



साथियों उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी ।


धन्यवाद ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanx