शनिवार, 25 जनवरी 2020

26 जनवरी । गणतंत्र दिवस शायरी। गणतन्त्र दिवस QUOTS । 26 january Quotes in hindi । भाषण ।

26 जनवरी को भारत देश में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह वो दिन है जब भारत का संविधान लागू हुआ था। इसे बनने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे ।




 इस दिन नई दिल्‍ली में राजपथ पर परेड निकाली जाती है जिसमें भारत की तीनों सेनाओं की झांकियां, हर राज्‍य की झांकियां और कई विभागों की झांकियां शामिल होती है। 





 लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारीजनों को republic day quotes in hindi, republic day poetry messages in hindi व republic day wishes images भेजकर 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हैं। 




(Happy Republic Day 2020)


वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए ।।


गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है ।

(Happy Republic Day 2020)
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


 (Happy Republic Day 2020)


(Happy Republic Day 2020)

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||


“हमारे पूर्वजों ने हमें एक शानदार अतीत दिया… .. हमें भविष्य बनाने की आवश्यकता है।”

(Happy Republic Day 2020)


कोई न पूछो की क्या हमारी कहानी है।
हमारी पहचान है बस इतनी कि हम हिंदुस्तानी हैं।


(Happy Republic Day 2020)



“शहीदों का सपना जब सच हुआ …………….
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ……………..
आओ सलाम करें इन वीरों को…………………
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।”

(Happy Republic Day 2020)


 देशभक्तों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम ।

(Happy Republic Day 2020)


आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।

(Happy Republic Day 2020)


भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें…।।

(Happy Republic Day 2020)


इस पोस्ट में हम आपको कुछ गणतंत्र दिवस  संदेश और शुभकामनाएँ साझा की हैं  जो इस देशभक्ति दिवस पर आपके दोस्तों और परिवार को बधाई देने में आपकी मदद करेंगे और देश के प्रति आपके प्यार और सम्मान को प्रदर्शित करेंगे ।



धन्यवाद ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanx