मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

OSCAR AWARD 2019

ऑस्कर अवार्ड 2019 (OSCAR AWARD 2019)


दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड ऑस्कर 2019 दिया जा चुका है. इस बार भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड दिया गया है. कैलिफोर्निया के डाल्बी थिएटर में हुए 91 ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में दुनिया भर के सितारे पहुंचे. अलग-अलग कैटेगरी में कलाकारों को अवॉर्ड मिला.


एकेडमी अवॉर्ड्स :-  हापुड़ की बेटियों पर बनी शॉर्ट फिल्म ने ऑस्कर जीता 
ग्रीन बुक बेस्ट फिल्म बनी

OSCAR AWARD 2019 

30 साल के बाद ऑस्कर समारोह बिना किसी होस्ट के हुआ

कुल 24 कैटेगरीज में दिए गए दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवार्ड

फिल्म बोहेमियन रैपसोडी को सबसे ज्यादा चार और रोमा को तीन ऑस्कर 



‘पीरियड-एंड ऑफ सेंटेंस’ ग्रामीण क्षेत्र में माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली समस्या और पैड की अनुपलब्धता के विषय पर बनी है। यह शॉर्ट फिल्म हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर आधारित है। हापुड़ के काठीखेड़ा की स्नेहा ने अपने संकल्प और मेहनत से न सिर्फ सैनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी में खुद काम करना शुरू किया, बल्कि अपनी सहेलियों को भी इससे जोड़ा। काठीखेड़ा में मध्यम वर्गीय परिवार की स्नेहा यूपी पुलिस में जाने की तैयारी कर रही है। ‘पीरियड-एंड ऑफ सेंटेंस’ फिल्म को रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म का ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट एट द गार्डन के साथ मुकाबला था।

डायरेक्टर Peter Farrelly के साथ ‘ग्रीन बुक’ की पूरी कास्ट स्टेज पर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड लेने पहुंची.



OSCAR AWARD 2019

ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट





कैटेगरी

विजेता



1

बेस्ट पिक्चर :-

ग्रीन बुक




2

बेस्ट एक्टर :-

रैमी मैलेक (बोहेमियन रैपसोडी)




3


बेस्ट एक्ट्रेस :-

ओलिविया कोलमैन (द फेवरिट)




4

बेस्ट डायरेक्टर :- 

अल्फोंसो कुओराम  (रोमा)




5

सपॉर्टिंग एक्टर :- 

महैरशाला अली (ग्रीन बुक)




6

सपॉर्टिंग एक्ट्रेस :- 

रेजिना किंग (इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक) 




7

ओरिजनल स्क्रीनप्ले :- 

निक वैलेलोंगा, ब्रियान करी, पीटर फैरेली (ग्रीन बुक)




8

अडाप्टेड स्क्रीनप्ले :- 

ब्लैकक्लैंसमैन (स्पाइक ली, डेविड रेबिनोविट्ज, चार्ली वॉशेल और केविन विलमॉट)



9

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी:- 

रोमा (अल्फोंसो कुआरोन )




10

प्रोडक्शन डिजाइन :-

ब्लैक पैंथर (हॉना बेचलर और जै हार्ट)




11

कॉस्ट्यूम डिजाइन :-

ब्लैक पैंथर (रुथ कार्टर)




12

फिल्म एडिटिंग :-

बोहेमियन रैपसोडी (जॉन ऑटमैन)




13

फॉरेन लैंग्वेज फिल्म :-

रोमा (मैक्सिको)





14

डॉक्यूमेंटरी फीचर :-

फ्री सोलो





15

डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट  :-

पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस (गुनीत मोंगा एंड टीम)






16

एनीमेटेड फीचर फिल्म :- 

स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स






17

एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म :- 

बाओ





18

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म :- 

स्किन






19

ओरिजनल स्कोर :- 

ब्लैक पैंथर (लुडविग गॉरैनसन)





20

ओरिजनल सॉन्ग :-

शैलो (अ स्टार इज बोर्न - लेडी गागा)




21

विजुअल इफेक्ट्स:-

फर्स्ट मैन




22

मेकअप एंड हेयर :-

वाइस



23

साउंड एडिटिंग  :-

बोहेमियन रैपसोडी



24 साउंड मिक्सिंग :- 


बोहेमियन रैपसोडी





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanx