मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ~=~ अप्रैल 2019। current affaires Hindi ~=~APRIL 2019


करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ~=~ अप्रैल 2019

current affaires ~=~APRIL 2019





1➡ हाल ही में फीफा कार्यकारी परिषद् में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने?
उत्तर – प्रफुल्ल पटेल✔
प्रफुल्ल पटेल की सदस्यता 2019 से 2023 तक रहेगी ।

2➡ हाल ही में विश्व बैंक का नया अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर – डेविड मल्पस✔
ये 9 अप्रैल को कार्यभार संभालेंगे ।

3 ➡हाल ही में सी.आर. आनंदवल्ली का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?
उत्तर – मलयालम ✔

4➡ हाल ही में “जश्न-ए-इत्तिहाद” उत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली✔

5 ➡प्रोजेक्ट-75 इंडिया किस भारतीय सशस्त्र बल से सम्बंधित है?
उत्तर –भारतीय नौसेना✔

6➡हाल ही में किस कंपनी ने विश्व के पहले 5G स्मार्टफ़ोन लांच किया?
उत्तर – सैमसंग ✔

हाल ही में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी S10 5G फ़ोन दक्षिण कोरिया में लांच किया है। यह 5G सुविधा से पूर्ण विश्व का पहला स्मार्ट फोन है।

7➡हाल ही में भारतीय उद्योग महासंघ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर – विक्रम किर्लोस्कर✔
विक्रम किर्लोस्कर भारतीय उद्योग महासंघ के नए अध्यक्ष बनाये गए हैं ।

8➡वेस्टर्न शील्ड युद्ध अभ्यास किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – श्रीलंका✔
श्रीलंकाई सेना ने सबसे बड़े युद्ध अभ्यास “वेस्टर्न शील्ड” का आयोजन करने का निर्णय लिया है,यह अभ्यास जुलाई 2019 में होना है ।

9 ➡हाल ही में कार्तिक चन्द्र रथ का निधन हुआ, वे किस राज्य से सम्बंधित थे?
उत्तर – ओडिशा✔
कार्तिक चन्द्र रथ ओडिशा के थिएटर कलाकार थे।

10 ➡“सैफरन स्वोर्ड्स : सेंचुरीज ऑफ़ इंडिक रेजिस्टेंस टू इन्वेडर्स” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
उत्तर – मनोशी✔




11 ➡ राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी कांफ्रेंस 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
उत्तर – लखनऊ✔
इस कांफ्रेंस के आयोजन पहली बार उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है ।

12 ➡नेपाल-भारत फ्रैंचाइज़ी निवेश प्रदर्शनी व सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – काठमांडू✔
यह आयोजन 15-16 मई 2019 में किया जाएगा ।

13 ➡ हाल ही में किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी ने रयुगु क्षुद्रग्रह पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया?
उत्तर – जापान✔

14➡  हाल ही में किस देश में विश्व का पहला स्मार्टफ़ोन लांच किया गया?
उत्तर – दक्षिण कोरिया✔

15➡ हाल ही में किस राज्य में AFSPA को आंशिक रूप से हटाया गया है?
उत्तर –अरुणाचल प्रदेश✔

16➡ LIC का नया मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर – विपिन आनंद✔

17➡  राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 अप्रैल✔

18 ➡ किस संगठन के भारतीय वैज्ञानिकों ने “मुरेन एंडोपेपटाईडेस” नामक नए एंजाइम की खोज की है? उत्तर – सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) ✔

19 ➡हाल ही में भारत के किस रेलवे स्टेशन सर्वप्रथम ISO प्रमाणीकरण दिया गया?
उत्तर – गुवाहाटी रेलवे स्टेशन ✔

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन देश में ISO प्रमाणीकरण प्राप्त करें वाला पहला स्टेशन बन गया है ।

20 ➡  भारतीय मानक ब्यूरो किस IIT के साथ मिलकर मानकीकरण के लिए कार्य करेगा?
उत्तर – IIT दिल्ली✔

 
21➡ किस भारतीय को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ज़ायेद मैडल” से सम्मानित किया जायेगा?
उत्तर – नरेन्द्र मोदी✔


22➡वित्त वर्ष 2019 - 20  की पहली द्वि-मासिक नीति में आरबीआई ने रेपो रेट को कितना रखा है?
उत्तर – 6%✔


23 ➡एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान कितना रखा है?
उत्तर - 7.2 %✔


24➡ शिकागो के इतिहास की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला मेयर कौन बनीं?
उत्तर – लोरी लाइटफुट✔


25➡ हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में मैत्री पुल का निर्माण किया?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर✔


26 ➡हाल ही में दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने समलैंगिकता के लिए मृत्युदंड की सजा का प्रावधान किया है?
उत्तर –ब्रूनेई✔


27➡ अंतर्राष्ट्रीय माइन जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 4 अप्रैल✔


28➡ हाल ही में किस स्वास्थ्य संतान ने स्टेट ऑफ़ ग्लोबल एयर 2019 रिपोर्ट जारी की?
उत्तर – हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिट्यूट✔


29 ➡NuGen मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
उत्तर – भारत✔


30 ➡ हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा फायेंग गाँव भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – मणिपुर✔


31 ➡हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा कैफ़े साइंटिफिक किस राज्य से सम्बंधित है?
उत्तर – केरल✔


32➡भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के ई-लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में किस राज्य को प्रथम स्थान मिला?
उत्तर – तेलंगाना✔


33 ➡किस भारतीय मनोचिकित्सक ने 2019 जॉन डर्क्स कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड जीता?
उत्तर – विक्रम पटेल✔


34 ➡हाल ही में AUSINDEX 2019 अभ्यास की शुरुआत किस स्थान पर हुई?
उत्तर – विशाखापट्नम✔


35➡ हाल ही में कौन सा लैटिन अमेरिकी देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ?
उत्तर – बोलीविया✔


36 ➡“कुंदन: सैगल्स लाइफ एंड म्यूजिक” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर –शरद दत्त✔


37➡ हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे MH-60R सीहॉक हेलिकॉप्टर किस देश से सम्बंधित हैं?
उत्तर – अमेरिका✔


38➡ हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए टिप लाइन नामक फीचर लांच किया है?
उत्तर – व्हाट्सएप्प✔


व्हाट्सएप्प यूजर्स समाचार की सत्यता की जांच के लिए मेसेज को व्हाट्सएप्प नंबर
+91 9643-000-888
पर फॉरवर्ड कर सकते हैं ।
जिससे समाचार को  “सत्य”, “असत्य”, “भ्रामक”, “विवादित” तथा “क्षेत्र से बाहर” के रूप में श्रेणीबद्ध किया जा सकता है।


39 ➡भारत-अफ्रीका कृषि व ग्रामीण विकास संस्थान (IAIARD) की स्थापना किस देश में की जायेगी?
उत्तर – मलावी✔


40➡ किस देश ने विश्व में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 5G नेटवर्क लांच किया?
उत्तर – दक्षिण कोरिया✔


Latest jobs notification, admit card, results vacancies etc available in this APP.

#all government job,
 #sarkari naukri,
 #sarkari result,
#employment news
#employment notification

For download this app 
Touch and go below link👇👇👇👇


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wGovernmentjobforall10thtoprofessionaldegree_8827560

41 ➡ ग्लेनफिडिच इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर 2019 के लिए किस भारतीय कलाकार को चुना गया है?
उत्तर – राजू बरैया। (बड़ोदरा)✔


42➡हाल ही में जे. महेंद्र का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र के क्षेत्रीय   सिनेमा के फिल्ममेकर थे ?
उत्तर – तमिल सिनेमा !✔
( निधन चेन्नई 2 अप्रील 2019)


43  ➡ 2019 योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब किसने जीता?
उत्तर – विक्टर एक्सेलसन✔


44➡ हाल ही में किस देश ने तियानलियन II-01 सैटेलाइट लांच किया ?
उत्तर – चीन✔

हाल ही में चीन ने तियानलियन II-01 सैटेलाइट लांच किया। यह एक डाटा रिले सैटेलाइट है ।



45➡विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 अप्रैल✔
2 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है ।



46  ➡हाल ही में किस देश ने लगातार तीसरी बार ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा जीती?
उत्तर – भारत✔
भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे वर्ष ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा जीती ।



47  ➡ 2019 फार्मूला 1 बहरीन ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता किसने जीती?
उत्तर – लुईस हैमिलटन (ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर)✔



48➡ हाल ही में कंधामल हल्दी को भौगोलिक संकेत टैग प्रदान किया गया, यह हल्दी किस राज्य से सम्बन्धी है?
उत्तर – ओडिशा (भारत )✔



49 ➡जमात-ए-इस्लामी तथा JKLF पर लगाए गये प्रतिबन्ध की समीक्षा के लिए गठित ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर – जस्टिस चन्द्र शेखर ✔
यह प्रतिबन्ध अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत लगाया गया है ।



50➡ स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति किसे चुना गया है?
उत्तर – ज़ुज़ाना कापुतोवा ✔



एक मे 4 app रेल inquiry pnr status, yutube, web information, कैलक्यूलेटर etc ...
डाउनलोड जरूर करें ।



https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wSBINDIANRAILINQUIRYLIVE_8815391

51➡ पुरुष एकल वर्ग में 2019 मिआमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?
उत्तर – रॉजर फेडरर✔


52➡ हाल ही में इसरो ने किस लांच व्हीकल के द्वारा 29 उपग्रहों को लांच किया?
उत्तर – PSLV भारतीय अंतरिक्ष   ✔
(1 अप्रैल 2019 को )


53 ➡ सुल्तान अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट किस टीम ने जीता?
उत्तर – दक्षिण कोरिया✔


54 ➡अर्थ ऑवर 2019 कब मनाया गया?
उत्तर – 30 मार्च✔


55➡ ICC का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया? उत्तर – मनु साहनी✔


56➡ “लिवरे पेरिस” नामक इवेंट में किस देश को गेस्ट ऑफ़ ऑनर चुना गया है?
उत्तर – भारत✔


57➡ हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग साईट ने श्वेत राष्ट्रवाद तथा अलगाववाद पर प्रतिबन्ध लगाया?
उत्तर – फेसबुक✔
फेसबुक ने हाल ही में श्वेत राष्ट्रवाद तथा अलगाववाद पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है। हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए हमले में 50 लोगों की मृत्यु हुई थी, हमलावर में उस हमले का प्रसारण लाइव किया था, उस घटना के बाद फेसबुक ने यह निर्णय लिया ।



58➡ हाल ही में केंद्र सरकार ने किस वस्तु के लिए ब्लॉकचेन इनेबल्ड मार्केटप्लेस एप्प लांच की है?
उत्तर – कॉफ़ी ✔

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में कॉफ़ी के लिए ब्लॉकचेन इनेबल्ड मार्केटप्लेस एप्प को लांच किया। इसके द्वारा किसानों को बाज़ार से जुड़ने में सहायता मिलेगी और उन्हें अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा ।


59➡ हाल ही में किस भारतीय को क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड आर्डर ऑफ़ द किंग ऑफ़ तोमिस्लाव से सम्मानित किया गया?
उत्तर – रामनाथ कोविंद ✔


60 ➡ “गाँधी : द राइटर” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर – भवानी भट्टाचार्य ✔




61➡ हाल ही में प्रवासी भारतीय सम्मान किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – डॉ. राजेंद्र जोशी ✔


62➡स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एअरपोर्ट अवार्ड्स 2019 के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ हवाईअड्डा कौन सा है?
उत्तर – इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ।✔
हाल ही में स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एअरपोर्ट अवार्ड्स 2019 प्रदान किये गये, यह पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम बेस्ड कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रैक्स द्वारा प्रदान किये गए ।
इस वर्ष भारत का इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा 59वें स्थान पर रहा, पिछले वर्ष यह 66वें स्थान पर था।




best photo editor app free download & use 

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.wSBPHOTOEDITOR_8419845



63 ➡हाल ही में किस राज्य के लिए आतंक मॉनिटरिंग समूह की स्थापना को मंज़ूरी दी गयी है?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर✔


64 ➡किस IIT ने विप्रो के साथ 5G तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एडवांस्ड शोध के लिए समझौता किया है?
उत्तर – IIT खड़गपुर✔


65 बायो एशिया 2019 में जीनोम वैली एक्सीलेंस वैली पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – डॉ. डॉन क्लीवलैंड ✔





Today's Quiz :-
Qus :- 2020 के ओलंपिक गेम्स  कहाँ होंगे ?
A जर्मनी।     B   जापान।   C    चीन। 
GIVE ANSWER IN COMNENT SECTION 






THANKS !!!

ABHI D FAITH







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanx