बुधवार, 3 अप्रैल 2019

हिंदी संधि ट्रिक । BED HINDI SWAR SANDHI TRICK I

BED 2019, BTC, CTET UPTET & OTHER EXAMS SPECIAL 


विषय :-  हिंदी व्याकरण 

           ( संधि ) [ TRICK  ]





1⃣  दीर्घ संधि :- 


दीर्घ संधि में कोई बड़ी मात्रा जरूर होगी ।

किसी शब्द में दीर्घ स्वर संधि को कैसे पहचानें ➡


[ ट्रिक :- बड़ी मात्रा लगी हो ]



जैसे - परीक्षा -परि + ईक्षा

भानूदय - भानु+ उदय, मुनींद्र - मुनि+इंद्र

भोजनालय- भोजन + आलय,


2⃣गुण संधि :-

किसी शब्द में 'ए' व 'ओ' की मात्रा हो तो वहां गुण संधि होती है ।

[ट्रिक :- े  ,  ो (ऐ और ओ ) की एक  मात्रा लगी हो]

जैसे :- परमेश्वर, महोदय,वीरोदय, देवर्षि, महऋषि ।








3⃣ वृद्धि संधि :-


जहां शब्द में ऐ या औ की मात्रा लगी हो वहां वृध्दि संधि होगी ।


[ट्रिक :- दो मात्राएं   ै   ,   ौं  ( ऐ व औ )  लगी हों ।]


जैसे:-  सदैव, एकैक, मतैक्य, महेश्वर्य, महौषधि, वनौषधि, दन्तौष्ठ ।


4⃣यण संधि :-

 जिस शब्द में य ,व, र के पहले आधा अक्षर आये, वहां यण संधि होती है ।


[ ट्रिक:- शब्द में य,र,व, के पहले आधा अक्षर आये ]


जैसे :- इत्यादि, यद्यपि, देव्यागमन, अन्वय,अन्वेषण,स्वागत,प्रत्येक।





5⃣अयादि संधि :-

ए, ऐ और ओ, औ से परे किसी भी स्वर के होने पर क्रमशः अय्, आय्, अव् और आव् हो जाता है। इसे अयादि संधि कहते हैं।

[ट्रिक:- अय्, आय्, अव् और आव्  का उच्चारण हो।]

(ए, ऐ, ओ,औ की मात्रा न हो)


जैसे:-  

नयन,शयन, गायक,नायक,गायिका,पावक, नाविक आदि।


Thanks ।।

ABHI D FAITH

हमारे YOUTUBE चैनल से जुड़ने और एजुकेशनल
जानकारी पाने के लिए इस चैनल के SUBSCRIBE का लाल बटन टच करें , और फिर bell 🔔 को टच करें ।




अब तक का सबसे तेज ब्राऊज़र ,एक बार इसे इंस्टाल जरूर करें और पाएं सबसे फ़ास्ट ब्राउज़िंग अनुभव ।।।।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.wSBFASTBROWSER_8805139

1 टिप्पणी:

Thanx