यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 29 जुलाई 2020

क्या है ??? नई शिक्षा नीति । जानें

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला ~~~~

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★





" मानव संसाधन विकास मंत्रालय" का नाम  अब " शिक्षा मंत्रालयकर दिया गया है।

यह फैसला मोदी कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया गया है।

इस बैठक के दौरान मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी है ।।


क्या है ?

नई शिक्षा नीति !


जानें ~~~







****************************************************************





>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>


◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆  नई_शिक्षा_नीति ~~~■★★★★★★★★★★★★■

 .







1■  SSRA (State School Regulatory Authority) बनेगी जिसके चीफ शिक्षा विभाग से जुड़े होंगे।

2■ 4
ईयर इंटेग्रेटेड बीएड, 2 ईयर बीएड or 1 ईयर B Ed course चलेंगें।

3■  ECCE (Early Childhood Care and Education)
के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी ओर स्कूलों के माध्यम से।

4■  TET
लागू होगा up to सेकंडरी लेवल।


5 ■
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाया जाएगा, सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी, BLO ड्यूटी से शिक्षक हटेंगे, MDM se भी शिक्षक हटेंगे।



6■ 
स्कूलों में एसएमसी/एसडीएमसी के साथ SCMC यानी स्कूल कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी।




7 ■
शिक्षक नियुक्ति में डेमो/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल होंगे।




8■ 
नई ट्रांसफर पॉलिसी आयेगी जिसमें ट्रांसफर लगभग बन्द हो जाएंगे, ट्रांसफर सिर्फ पदोन्नति पर ही होंगे।




9■ 
ग्रामीण इलाकों में स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे, केंद्रीय विद्यलयों की तर्ज पर।




10■  RTE
को कक्षा 12 तक या 18 वर्ष की आयु तक लागू किया जाएगा।




11■ 
मिड डे मील के साथ हैल्थी ब्रेकफास्ट भी स्कूलों में दिया जाएगा।



12 ■ Three language based
स्कूली शिक्षा होगी।




13■  Foreign language course
भी स्कूलों में शुरू होंगे।



14■ 
विज्ञान ओर गणित को बढ़ावा दिया जाएगा, हर सीनियर सैकंडरी स्कूल में science or math विषय अनिवार्य होंगे।


15 ■
स्थानीय भाषा भी शिक्षा का माध्यम होगी।


16 ■NCERT
पूरे देश में नोडल एजेंसी होगी।



17 ■
स्कूलों में राजनीति सरकार का हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो जाएगा।



18■ 
क्रेडिट बेस्ड सिस्टम होगा जिससे कॉलेज बदलना आसान और सरल होगा बीच मे कोई भी कॉलिज बदला जा सकता है।


19■ 
नई शिक्षा नीति में सिर्फ बीएड इण्टर के बाद 4 वर्षीय बीएड, स्नातक के बाद 2 वर्ष बीएड, परास्नातक के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स हो



DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...