यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 नवंबर 2022

Digital Rupee ₹ (DIGITAL CURRENCY):- जानिए क्या हैं डिजिटल रुपी के फायदे? क्या बदल जाएगा ट्रांजेक्शन का तरीका???


Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):- जानिए क्या हैं डिजिटल रुपी के फायदे? क्या बदल जाएगा ट्रांजेक्शन का तरीका???


Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):-
देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी (E-Rupee) आने के बाद क्या होंगे बदलाव ???

Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):- RBI ने मंगलवार 1 नवम्बर 2022 को देश की पहले डिजिटल करेंसी को लॉन्च कर दिया है। पायलट प्रोजेक्ट के जरिए विशिष्ट उपयोग के लिए डिजिटल रुपये का शुभारंभ हो गया है। डिजिटल रुपये का इस्तेमाल फिलहाल केवल थोक लेन-देन के लिए होगा। आरबीआई के मुताबिक नौ बैंकों को फिलहाल डिजिटल रुपये में ट्रांजैक्शन की इजाजत दी गई है।

जानिए क्या हैं डिजिटल रुपी के फायदे? क्या बदल जाएगा ट्रांजेक्शन का तरीका???


Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):-  देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी (E-Rupee) आने के बाद आपको अपने पास कैश रखने की जरूरत कम हो जाएगी।


Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):- भारत में डिजिटल करेंसी यानि वर्चुअल करेंसी (Digital Rupee) की एक नवंबर से शुरुआत हो गई है। रिजर्व बैंक ने 01 नवंबर 2022 को अपनी डिजिटल करेंसी को लॉन्च कर दिया है. इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के नाम से भी जाना जाता है। शुरूआत में इस प्रोजेक्ट में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के करीब 9 बैंकों को जोड़ा गया है । हालांकि, अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है । अभी होलसेल ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल किया जाएगा। 1 महीने के अंदर इसका रिटेल इस्तेमाल भी शुरू हो जाएगा । बता दें कि डिजिटल रूपी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इसका इस्तेमाल उसी तरह से होगा, जैसे क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल होता है।

Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):- कैसे कर सकेंगे डिजिटल रूपी का इस्‍तेमाल? किन किन चीजों को खरीदने में आएगा काम


रोजमर्रा के लेनदेन में होगी आसानी
Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):-
डिजिटल रुपी के 2 फॉर्म हैं। पहला रिटेल (CBDC-R) और दूसरा होलसेल (CBDC-W) इस्तेमाल के लिए. रिटेल CBDC सभी कंज्यूमर यानी प्राइवेट सेक्टर, नॉन फाइनेंशियल कंज्यूमर्स और बिजनेस के लिए होगा. जबकि होलसेल CBDC सेलेक्टेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के लिए होगा. रिटेल CBDC रिटेल ट्रांजेक्शन का ही इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है. इसका इस्तेमाल लोग रोजमर्रा के लेनदेन के लिए भी कर सकेंगे. जिससे लोगों को कैश ले जाने से राहत मिलेगी. इसके साथ ही कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा।




Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):-
डिजिटल करेंसी से अभी इन 9 बैंकों को किया गया है सेलेक्‍टट

Digital Rupee (DIGITAL CURRENCY):-
रिजर्व बैंक ने 1 नवंबर से बड़े ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले डिजिटल रुपी के लिए कुल 9 बैंकों का चयन किया है. इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद इसमें और बैंकों को भी जोड़ा जाएगा ।

Thanks

#news
#Digitalcurrency
#digitalrupee
#Erupee
#digitalpayment
#digitalmoney 

DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...