PET ANSWER KEY /UPSSSC. PET ANSWER KEY / SECOND SHIFT SET- H ANSWER KEY
PET ANSWER KEY /UPSSSC. PET ANSWER KEY / SECOND SHIFT H ANSWER KEY
PET ANSWER KEY /UPSSSC. PET ANSWER KEY / SECOND SHIFT H ANSWER KEY
ओलम्पिक गेम्स/ Olympic Games 2021
टोक्यो 2021 ओलम्पिक गेम्स से सम्बंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न GK ~~
Q. 1 - 2021 में होने वाला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympic) 2020 का आयोजन कहाँ हुआ ?
Ans. टोक्यो (जापान)
Important Point-
2021 में होने वाला ग्रीष्मकालीन टोक्यो ओलंपिक का 32वां संस्करण था ।
2021 से पहले जापान में 1964 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा चुका है ।
इससे पहले 31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) में 2016 में हुआ था और इस ओलंपिक खेल का शुभंकर विनिसियस (Vinicius) था
अगला 33 वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 में " पेरिस (फ्रांस)" में किया जाएगा ।
Q.2 - टोक्यो (जापान) ओलंपिक का आयोजन कब से कब तक हुआ ?
Ans. 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक ।
Important Point-
Q 3 - . सबसे पहले किस देश से महिलाओं ने ओलपिक खेलों में भाग लिया था?
Ans- पेरिस (फ्रांस).
Q.4 किस वर्ष भारत ने ओलंपिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण जीता?
Ans :- 1928.
Q 5 :- टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय ध्वजवाहक कौन बने?
Ans- एमसी मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह
Important Point-
MC मैरीकॉम मुक्केबाज खिलाड़ी है और यह मणिपुर की रहने वाली है और इनको सुपर मॉम के नाम से भी जाना जाता है
मनप्रीत सिंह भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तान है ।
Q 6:- टोक्यो ओलम्पिक 2021 के समापन समारोह में भारतीय ध्वज वाहक कौन बने ?
Ans :- टोक्यो ओलंपिक 2021 समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक बजरंग पुनिया (पहलवान) बने ।
Q 7 :- टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021 में भारतीय ध्वजवाहक कौन होंगे ?
Ans :- टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021 उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक "मारियप्पन थंगवेलु" होंगे ।
Important Point-
( मारियप्पन थंगवेलु पैरा हाई जम्पर है जो तमिलनाडु के रहने वाले हैं और 2020 में इनको खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था ।)
Q 8. ओलंपिक मशाल जलाने की शुरुआत कब हुई?
Ans:- ओलंपिक मशाल जलाने की शुरुआत 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक से की गई थी.
Q.9 - टोक्यो (जापान) ओलंपिक 2021 का शुभंकर (Mascots) क्या है ?
Ans. मिराइतोवा (Miraitowa)
Important Point-
पैराओलंपिक खेल 2021 का शुभंकर सोमाइटी (Someity) है
Q.10 - टोक्यो ओलंपिक 2021 का आदर्श वाक्य क्या है ?
Ans. United By Emotions
Q. 11- ओलंपिक खेल को शुरुवात कब हुई थी ?
Ans. 6 अप्रैल 1896
Important Point-
पहली बार ओलंपिक खेलों में महिला 1900 जिसका आयोजन पेरिस (फ्रांस) में किया गया था
2012 के लंदन ओलंपिक में पहली बार सभी प्रतिभागी देशों द्वारा महिला एथलीट को भेजा गया था
Q.12- ओलम्पिक गेम्स का नाम ओलम्पिक क्यों पड़ा ?
Ans :- यूनानी कैलेंडर के अनुसार प्रथम ओलंपिक खेल 776 ई पूर्व में ओलंपिया में आयोजित हुए थे,इस कारण इस खेल का नाम ओलंपिक पड़ा ।
Q.14 - ओलंपिक खेल को शुरू करने का श्रेय किनको जाता है ?
Ans. पियरे डी कोबर्टीन
Important Point-
पियरे डी कोबर्टीन ने ही ओलंपिक खेल के लोगो का निर्माण किया था
ओलंपिक खेल के लोगो का पहली बार इस्तेमाल एंटवर्प (बेल्जियम) ओलपिंक में 1920 में हुआ था
Q. 15- ओलंपिक खेल का आयोजन प्रत्येक कितने वर्ष के अंतराल पर होता है ?
Ans. 4
Q.16 - पहली बार किस ओलंपिक में शुभंकर (Mascot) शामिल किया गया था ?
Ans. 1972
Important Point-
पहली बार ओलंपिक में शुभंकर (Mascot) को 1968 में Grenoble (फ्रांस) ओलंपिक में शामिल किया गया था इस शुभंकर का नाम शुस (Shuss) था- (Official Website)
1972 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक म्यूनिख (जर्मनी) [शुभंकर-वाल्डी (Waldi)]
Q.17 - ओलंपिक के आदर्श वाक्य से सम्बंधित तीन शब्द कौनसे है ?
Ans. CITIUS, ALTIUS, FORTIUS
Important Point-
CITIUS- Faster (तेज)
ALTIUS- Higher (ऊंचाई)
FORTIUS- Stronger (मजबूत)
2021 का नया मोटो-
Faster, Higher, Stronger – Together (एक जुटता)
Q.18 - भारत ने किस वर्ष ओलंपिक खेलों में अपनी टीम भेजी थी ?
Ans. 1920
Important Point-
1920 वाला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 12 संस्करण था
और इसका आयोजन एंटवर्प (बेल्जियम) में किया गया था
भारत ने पहली बार शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा 1964 में लिया था और इसका आयोजन इन्सब्रूक (आस्ट्रिया) में हुआ था
Q20:- ओलंपिक ध्वज की लंबाई चौड़ाई का अनुपात कितना है?
Ans- 2 : 3
Q. 21- ओलंपिक खेल को कौनसी संस्था रेगुलेट करती है ?
Ans. IOC
Important Point-
IOC- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee)
Q.22- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. ल्यूसाने (स्विट्जरलैंड)
Q.23- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के वर्तमान अध्यक्ष (2021) कौन है ?
Ans. थॉमस बाक
Important Point-
थॉमस बाक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 9वें और वर्तमान अध्यक्ष है और यह जर्मनी देश के रहने वाले है
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के पहले अध्यक्ष डिमिटर्स विकेलस थे ।
Q.24- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की आधिकारिक भाषा कौनसी है ?
Ans. अंग्रेजी, फ्रेंच
Q.25- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य देश (Active Member) कितने है ?
Ans. 105
Q26 - भारत ने पहला ओलिंपिक मेडल कब जीता था?
Ans - भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक के हॉकी इवेंट में अपना पहला गोल्ड मेडल साल 1928 के एम्सटर्डम ओलिंपिक में जीता था । मेजर ध्यानचंद ने इस पूरे ओलिंपिक में अकेले सबसे ज्यादा 14 गोल दागे, जबकि भारतीय टीम ने 5 मैचों में कुल 29 गोल किए थे । इस दौर को भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है।
Q 27 - ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन हैं?
Ans - कर्णम मल्लेश्वरी
Important Point-
ये भारत की पहली महिला एथलीट हैं, जिन्होंने ओलिंपिक पदक जीता । भारतीय खेलों के लिए गौरव का पहला पल सिडनी 2000 में आया जब कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने कांस्य पदक जीता था ।
Q 28 - भारत ने ओलिंपिक में अब तक कितने मेडल जीते हैं?
Ans - ओलिंपिक इतिहास की बात करें, तो भारत के नाम अब तक कुल 35 पदक हैं. इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं।
नोट:- सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक भारत की हॉकी टीम ने जीते हैं.
Q 29 - भारत ने सबसे ज्यादा मेडल किस ओलिंपिक में जीते हैं?
Ans - टोक्यो ओलम्पिक 2021 ( 7 पदक)
Important Point-
भारत ने 2012 लंदन आलंपिक को पीछे छोड़ते हुए टोक्यो ओलिंपिक में 7 पदक अपने नाम किए हैं । इससे पहले लंदन ओलिंपिक में भारत के नाम कुल छह पदक थे
Q 30 - कितनी बार के ओलम्पिक में भारत ने एक भी पदक नहीं जीता ?
Ans-छः बार ।
Important Point-
भारत ने अब तक 24 ओलिंपिक में हिस्सा लिया है । इसमें से छह ओलिंपिक में एक भी मेडल नहीं जीत सका । 1896 से मॉडर्न ओलिंपिक गेम्स आयोजित हो रहे हैं ।
Q 31- बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी ?
Ans- भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने साल 2012 के लंदन ओलम्पिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता । नेहवाल ओलम्पिक पदक जीतने वालीं दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं । 2012 के लंदन ओलिंपिक में बैडमिंटन विमेन सिंगल्स में कांस्य पदक के लिए साइना का मुकाबला चीन की शिन वांग से था ।
Q 32- ओलिंपिक में वेट लिफ्टिंग में सिल्वर जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन है?
Ans- भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं ।
Q 33- भारत ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम भाग किस वर्ष लिया था?
Ans- 1928 में ।
Q 34- ओलिंपिक की किसी स्पर्धा के फाइनल तक पहुचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
Ans- पी टी उषा ।
Q35- कितनी साल बाद ओलम्पिक में भारत को मिला गोल्ड मेडल ?
Ans- इस बार ओलिंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला । बीजिंग ओलम्पिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था ।
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए ।
कुल पदक:- 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक
Q 36- टोक्यो ओलंपिक 2021 में मीराबाई चानू ने कौन सा पदक जीता है?
Ans- सिलवर
Q.37- टोक्यो ओलंपिक 2021 में मीराबाई चानू ने कितने किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता है?
Ans- 202 किलोग्राम
Q.38- मीराबाई चानू से पहले किसने वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलक ) स्पर्धा में भारत को पदक दिलाया था?
Ans- कर्णम मल्लेश्वरी ( श्रीकाकुलम , आंध्र प्रदेश)
Q 39 :- मीराबाई चानू किस राज्य से संबंधित है?
Ans- मणिपुर (भारत)
Q-40- 2021 ओलम्पिक का गोल्ड मेडल किस भारतीय ने जीता ?
Ans:- नीरज चोपड़ा (गोल्ड मेडल)
Important Point-
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया । वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं । नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया । उन्होंने इस ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता है ।
Q 41 :- टोक्यो ओलम्पिक 2021 में भारत को दूसरा रजत पदक कइने दिलाया ?
Ans :- रवि दहिया (सिल्वर मेडल)
Important Point-
पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में 57 किग्रा भार वर्ग कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता था । उन्होंने अपनी कामयाबी से भारत के लिए खाते में दूसरा सिल्वर मेडल जोड़ दिया था । उनसे देश को गोल्ड की उम्मीदें थीं, लेकिन वे फाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाए ।
Q 42 :- लगातार दो बार ओलम्पिक में मेडल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कौन हैं ?
Ans:- पीवी सिंधु (ब्रॉन्ज मेडल)
Important Point-
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था । वे ओलंपिक में लगातार दो बार मेडल जीतने वाली पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं ।
Q 43 :- सिंधू ने पहला ओलम्पिक कब जीता ?
Ans :- सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था । उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को हराकर मेडल अपने नाम किया ।
Q 44 :- पी वी सिन्धु किस राज्य से संबंधित है?
Ans :- हैदराबाद , मध्यप्रदेश
Q 45 :- बॉक्सिंग में टोक्यो ओलम्पिक में भारत को किसने कांस्य पदक दिलाया ?
Ans:- लवलीना बोरगोहेन (ब्रॉन्ज मेडल)
Important Point-
बॉक्सिंग में भारत की लवलीना ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा । इसके बावजूद उन्होंने देश के खाते में एक ब्रॉन्ज मेडल जोड़कर देश को गर्वित कर दिया।
Q 46 :- टोक्यो ओलम्पिक में फ्री स्टाइल कुश्ती (65 किग्रा वर्ग) में ब्रांज पदक किस भारतीय एथलीट को मिला ?
Ans :- बजरंग पूनिया (ब्रॉन्ज मेडल)
Important Point-
पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार सफलता हासिल करते हुए फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया । बजरंग ने भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठां पदक डाला । बजरंग ने इस मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव को हराकर पदक जीता ।
Q 47 :- भारत को 41 साल बाद किस क्षेत्र में कांस्य पदक मिला ?
Ans :- भारतीय पुरुष हॉकी टीम (ब्रॉन्ज मेडल)
Important Point-
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया । भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है ।
Q 48:- टोक्यो ओलम्पिक में हॉकी टीम की कप्तानी किसने की ?
Ans :- कप्तान मनप्रीत सिंह ,जालन्धर ( पंजाब)।
Q 49:- कप्तान मनप्रीत सिंह ने 2021 टोक्यो कांस्य पदक को किसे समर्पित किया है ?
Ans :- कप्तान मनप्रीत सिंह ने इस कांस्य पदक को डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित किया है जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अथक प्रयास करते हुए लोगों को बचाया।
Q 50 :- भारत ने 2021 ओलम्पिक से पहले हॉकी का कौन सा मेडल और कब जीता ?
Ans :- गोल्ड , 2021 से पहले भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था । टीम ने इस ओलंपिक में अद्भुत प्रदर्शन किया ।
Thanks
Tag
ओलम्पिक 2021
टोक्यो ओलम्पिक
Tokyo Olympic
Tokyo olympic 2020
Tokyo olympic 2021
Olympic GK 2021
Olympic games
Source
Internet
Indiatv
Wikipedia
DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...