यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

भारतीय संविधान से जुड़े हुए कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य । भारतीय संविधान ।


भारतीय संविधान से जुड़े हुए कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य :- *******************************************

*भारतीय संविधान (Indian Constitution)*

*******************************************



➡ 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ तब तक उसका अपना कोई संविधान नहीं था ।

) 9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई ।

➡  भारत में संविधान बनाने के लिए 29 अगस्त 1947 को एक समिति का गठन किया ।

) 9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्‍यक्ष चुना गया। 

➡ डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे ।

➡ डॉ भीमराव अंबेडकर को निर्मात्री समित का अध्यक्ष चुना गया था।इसलिये इन्हें भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है ।



➡ भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ।

➡ अनुसूचित वर्गों से 30 से ज्यादा सदस्य इस सभा में शामिल थे। 

➡  भारत का संविधान 2 साल 11 महीने और 18 दिन में 114 बैठकों में बनकर तैयार हुआ था ।

➡ भारतीय संविधान के बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की छूट थी ।
➡ भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था ।

➡  भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ ।

➡  भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है ।

➡ भारतीय सरकार द्वारा पहली बार वर्ष  2015 से डॉ॰ भीमराव आंबेडकर  के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को "संविधान दिवस" मनाया गया ।
➡ संविधान सभा पर अनुमानित खर्च एक करोड़ रुपया आया था ।
➡  भारत का संविधान पूरी तरह से हाथ से  लिखित है इसे श्री श्याम बिहारी रायजादा ने लिखा था ।
➡ भारत की मूल प्रतियां आज भी हीलियम में रखकर संसद की लाइब्रेरी में रखा गया है ।
➡ भारतीय संविधान को बहुत ही खूबसूरत से सजाया गया इसे सजाने का कार्य शांतिनिकेतन के कलाकारों ने किया ।
➡ भारत का संविधान विश्व का मिश्रित संविधान माना जाता है इसमें कई चीजें दूसरे देशों से ली गई है ।
➡  भारत के संविधान को विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान माना जाता है ।
➡ भारतीय संविधान में  वर्तमान समय में 448 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 25 भाग ,5 अनुलग्नक  एवं 104 संशोधन हैं ।
➡ अब तक 124 संविधान संशोधन विधेयक संसद में लाये गये हैं जिनमें से 103 संविधान संशोधन विधेयक पारित होकर संविधान संशोधन अधिनियम का रूप ले चुके हैं।
➡ भारतीय संविधान के निर्माण के समय इसमें कुल 395 अनुच्छेद 22 भाग और 8 अनुसूचियां शामिल थी ।

➡ भारतीय संविधान का पहला संशोधन 1951 में हुआ था ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार भारत का अपना कोई धर्म नहीं है यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है ।
➡ भारत अपना संविधान बनाने से पहले ब्रिटिश सरकार की एक्ट 1935 को मानता था ।
➡ भारतीय संविधान बनाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने कैबिनेट मिशन भेजा जो मान्य नहीं हुआ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेगा  ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार देश का राष्ट्रीय पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर वितरित किया जाएगा ।
➡ भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को छह मौलिक अधिकार दिए गए हैं ।
➡ भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को 11 मौलिक कर्तव्य बताया गया है ।
➡ भारतीय संविधान पारित होने से पहले इसमें 2000 बदलाव किए गए थे ।
➡ भारतीय संविधान पारित होने के बाद इस पर 284 सांसदों ने हस्ताक्षर किया ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च नागरिक होगा और उसकी सहायता के लिए एक मंत्रिपरिषद होगा जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा ।।
➡ मूल कर्तव्य, मूल सविधान में नहीं थे, 42 वें संविधान संशोधन में मूल कर्तव्य (10) जोड़े गये है। जो रूस से प्रेरित होकर जोड़े गये ।
➡ मूल कर्तव्य संविधान के भाग 4(क) के अनुच्छेद 51 - अ में रखे गये हैं।
➡ वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या 11 हैं।
➡ 11 वाँ मूल कर्तव्य 86 वें संविधान संशोधन में जोड़ा गया।
मूल कर्तव्य इस प्रकार हैं -------
भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह-
1↔ संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज,  राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का आदर करें ।
2 ↔स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उन का पालन करे ।
3↔भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण( अछूता) रखे ।
4 ↔ देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे ।
5↔ भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है ।
6↔ हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उस का परिरक्षण करे ।
7 ↔ प्राकृतिक पर्यावरण की, जिस के अंतर्गत वन, झील नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करे और उस का संवर्धन करे तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखे ।
8 ↔वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे ।
9 ↔सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे ।
10↔ व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे जिस से राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छू ले ।
11 ↔यदि माता-पिता या संरक्षक है, छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करे।


उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी ।
धन्यवाद !!
ABHI_D_FAITH

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ।जनवरी 2020 । JANUARY 2020 CURRENT AFFAIRS MCQS ।

                               








उत्तर राष्ट्रीय ट्यूबरक्लोसिस समाप्ति कार्यक्रम
17 जनवरी, 2020 को भारत सरकार ने राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम का नाम बदलकर राष्ट्रीय ट्यूबरक्लोसिस समाप्ति कार्यक्रम कर दिया है। भारत ने 2025 तक देश से टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है।


Q. हाल ही में बापू नादकर्णी का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर खेल
हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर बापू नादकर्णी का निधन मुंबई में हुआ। वे एक आल-राउंडर थे। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में लगातार 21 मेडेन ओवर डालने का कारनामा किया था। 191 प्रथम श्रेणी मैचों में उनकी इकॉनमी मात्र 1.64 थी। उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेले।


Q. किस भारतीय महिला पहलवान ने हाल ही में रोम रैंकिंग सीरीज 2020 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता?
उत्तर विनेश फोगाट
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। विनेश ने फाइनल में इक्वेडोर की पहलवान लुइसा एलिज़ाबेथ वाल्वेर्दे को पराजित किया। यह 2020 में विनेश फोगट का प्रथम स्वर्ण पदक है। इसी प्रतियोगिता में एक अन्य भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता।



Q. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही जेड मोड़ सुरंग का निर्माण किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया जायेगा?
उत्तर जम्मू-कश्मीर
NHIDCL (National Highways and Infrastructure Development Corporation) ने जम्मू-कश्मीर में 6.5 किलोमीटर लम्बी जेड-मोड़ टनल परियोजना APCO अमरनाथजी टनलवे प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी, इस परियोजना की कुल लागत 2,379 करोड़ रुपये आएगी। इस परियोजना को 3.5 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
जेड-मोड़ टनल परियोजना के द्वारा जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग (प्रसिद्ध पर्यटन स्थल) को हर मौसम में कनेक्टिविटी बनी रहेगी। शीतकाल में बर्फ़बारी के कारण इस क्षेत्र का संपर्क बाहरी दुनिया से कट जाता है।
Q. किस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलियासे सम्मानित किया गया?
उत्तर किरण मजुमदार शॉ
बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन की संस्थापक व चेयरपर्सन किरण मजुमदार शॉ को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रलियासे सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। किरण मजुमदार शॉ इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली चौथी भारतीय हैं। उनसे पहले मदर टेरेसा, पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी इस सम्मान से नवाज़ा जा चुका है।
Q. हाल ही में किस देश ने परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल ‘K-4’ का परीक्षण किया?
उत्तर भारत
19 जनवरी, 2020 को भारत ने K-4 परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया, इस मिसाइल की रेंज 3,500 किलोमीटर है। इस मिसाइल को पनडुब्बी से दागा जा सकता है, इसका विकास रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन द्वारा किया गया है। इस मिसाइल का उपयोग अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बी में किया जाएगा। अरिहंत स्वदेशी रूप से निर्मित प्रथम परमाणु पनडुब्बी है।
Q. किस राज्य सरकार ने राज्य के लिए तीन राजधानियों के निर्माण को मंज़ूरी दी?
उत्तर आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने राज्य के लिए तीन राजधानियों के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है, यह तीन राजधानियां अमरावती, विशाखापत्तनम और कुरनूल होंगी।आंध्र सरकार विधायी राजधानी अमरावती में स्थापित करेगी, सचिवालय व कार्यकारी राजधानी विशाखापत्तनम होगी, जबकि राज्य की न्यायायिक राजधानी कुरनूल होगी।
Q. ‘NIC टेक कॉन्क्लेव 2020’ की थीम क्या है?
उत्तर Technologies for NextGen Governance
Q. कृषि मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार 2018-19 में किस राज्य ने सर्वाधिक सब्जियों का उत्पादन किया?
उत्तर पश्चिम बंगाल
फलों के उत्पादन में आंध्र प्रदेश 17.61 मिलियन टन उत्पादन के साथ पहले स्थान पर है, जबकि महाराष्ट्र 10.82 मिलियन टन उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर है।
Q. भारतीय स्टेट बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर चल्ला श्रीनिवासुलू शेट्टी
इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। पिछले वर्ष भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अन्शुला कान्त को विश्व का प्रमुख वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया था।
Q. ग्रीनपीस इंडिया की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?
उत्तर झरिया,[ झारखण्ड ]
इस सूची में दूसरे स्थान पर झारखण्ड का धनबाद शहर है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 6 शहर उत्तर प्रदेश के हैं। मिजोरम का लुंगलेई शहर देश का सबसे कम प्रदूषित शहर है।
Q. बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार किस मंत्रालय/संगठन द्वारा प्रदान किये जाते हैं?
उत्तर भारतीय बाल कल्याण परिषद्
वर्ष 2019 के लिए भारतीय बाल कल्याण परिषद् ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किये। इस वर्ष 22 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है, इसमें 10 बालिकाएं भी शामिल हैं। इसमें एक पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किया गया। सर्वोच्च पुरस्कार भारत अवार्डकेरल के आदित्य को प्रदान किया गया।
Q. हाल ही में गठित राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद्के अध्यक्ष कौन होंगे?
उत्तर वाणिज्य व उद्योग मंत्री
Q. हसन दियाब को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया?
उत्तर लेबनान
Q. विश्व आर्थिक फोरम का क्रिस्टल अवार्ड किस भारतीय को प्रदान किया गया?
उत्तर दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका को  यह सम्मान मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दिया गया है। दीपिका पादुकोण लिव लव लाफनामक एक फाउंडेशन चलाती हैं, जिसके द्वारा स्कूलों में जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
Imp.
Q. किस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनालांच की?
उत्तर उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनालांच की। इस योजना के तहत दुर्घटना के कारण किसान की मृत्यु हो जाने पर अथवा शारीरिक अक्षमता की स्थिति में किसान को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के तहत 18 से 70 आयुवर्ग के किसानों को कवर किया जाएगा।


Q. हाल ही में इसरो ने किस ह्यूमनॉइड रोबोट को प्रदर्शित किया?

उत्तर – व्योमित्र 

हाल ही में इसरो ने व्योमित्रनामक ह्यूमनॉइड रोबोट को प्रदर्शित किया। यह रोबोट इंसानों की तरह बात करती है, इसे गगनयान को लांच करने से पहले अन्तरिक्ष में भेजा जाएगा। यह रोबोट टेस्ट फ्लाइट के दौरान इन्सानी कार्य की नक़ल करेगी। यह क्रू के सभी कार्य जैसे स्विच-पैनल ऑपरेशन, एनवायर्नमेंटल कण्ट्रोल और लाइफ-सपोर्ट सिस्टम इत्यादि कार्य कर सकती है।


Q.
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 जनवरी


Q. सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार, 2020 किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर कुमार मुन्नन सिंह
व्यक्तिगत श्रेणी में आईपीएस अफसर कुमार मुन्नन सिंह को चुना गया है। आपदा निम्नीकरण व प्रबंधन केंद्र को इनाम स्वरुप 51 लाख रुपये तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। जबकि कुमार मुन्नन सिंह को 5 लाख रुपये तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।


Q. राष्ट्रीय डाटा व एनालिटिक्स प्लेटफार्म का विकास किस संगठन द्वारा किया जाएगा?
उत्तर नीति आयोग
नीति आयोग ने राष्ट्रीय डाटा व एनालिटिक्स प्लेटफार्म (NDAP) को लांच करने की घोषणा की है, इस प्लेटफार्म के द्वारा सरकारी डाटा तक पहुँच को सभी सेक्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।NDAP सभी हितधारकों के लिए डाटा एक्सेस  करने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में कार्य करेगा। इसमें सभी सरकारी वेबसाइटों के नवीनतम डाटा को होस्ट किया जाएगा।इस प्लेटफार्म की प्रगति की मॉनिटरिंग अंतर-मंत्रीस्तरीय समिति द्वारा की जायेगी।इस प्लेटफार्म को 2021 में लांच किया जाएगा।


 Q. किस देश ने हाल ही में गजनवीमिसाइल का परीक्षण किया?
उत्तर पाकिस्तान
गजनवी बैलिस्टिक मिसाइल को हत्फ-3 के नाम से भी जाना जाता है।



Q. राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम क्या है?
उत्तर मज़बूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता (Electoral Literacy for Stronger Democracy)
25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 में मनाया गया था, इसे चुनाव आयोग (निर्वाचन आयोग) की स्थापना दिवस की समृति में मनाया जाता है। चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गयी थी।



Q. केन्द्रीय जनजातीय मामले मंत्रालय ने किस केंद्र शासित प्रदेश को 6वीं अनुसूची क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव रखा है?
उत्तर लद्दाख
6वीं अनुसूची में शामिल क्षेत्रों में स्व-शासन पर बल दिया जाता है तथा जनजातीय समुदायों को काफी स्वायत्तता भी दी जाती है। जनजातीय समुदाय अपने कानून स्वयं बना सकते हैं। इन क्षेत्रों को सामाजिक व अधोसंरचना विकास के लिए केंद्र सरकार से काफी फंड्स भी मिलते हैं। असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम 6वीं अनुसूची में शामिल हैं।


Q. हाल ही में किस महान भारतीय खिलाड़ी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया ?
उत्तर एम.सी. मैरीकोम


Q. हाल ही में राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन 2020 का आयोजन किस शहर में किया गया ?
उत्तर कोणार्क








Q. हाल ही में भारतीय बैंक संघ का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर सुनील मेहता
भारतीय बैंक संघ भारतीय बैंकों व वित्तीय संस्थानों का समूह है। भारतीय बैंक एसोसिएशन की स्थापना 26 सितम्बर, 1946 को की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

Q. किस भारतीय थिएटर कलाकार को फ़्रांसिसी सम्मान ‘Knight of the Order of Arts and Letters’ से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर संजना कपूर

Q. किस राज्य विधानसभा ने राज्य की विधानपरिषद को समाप्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है?
उत्तर आन्ध्र प्रदेश

Q.  किस राज्य की झांकी ने गणतंत्र दिवस परेड 2020 में प्रथम पुरस्कार जीता?
उत्तर असम
गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में असम की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला। इस झांकी के द्वारा असम की विशिष्ट शिल्पकला तथा संस्कृति को दर्शाया गया था।
असम के बाद उत्तर प्रदेश और ओडिशा दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रहे। ओडिशा की झांकी में भगवान् लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा को दर्शाया गया था। जबकि उत्तर प्रदेश की झांकी में राज्य की सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर को दर्शाया गया था।
Q. हाल ही में किस संगठन ने भुवन पंचायत पोर्टल लांच किया?
उत्तर इसरो

29 जनवरी, 2020 को भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने भुवन पंचायत 3.0 को लांच किया।  यह पोर्टल इसरो की उपग्रह टेक्नोलॉजी के आधार पर कार्य कर रहा है। यह दो वर्ष तक चलेगा। इस प्रोजेक्ट की सहायता से ग्रामीण विकास नियोजन में काफी सहायता मिलेगी।








Q. भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में किस शहर में ‘C-448’ हाई स्पीड बोट को कमीशन किया?
उत्तर मंगलुरु
भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक के मंगलुरु में ‘C-448’ हाई स्पीड बोट को कमीशन किया। इस कमीशनिंग समारोह में कर्नाटक के मुख्य सचिव भी शरीक हुए। ‘C-448’ एक इंटरसेप्टर बोट है, इसका उपयोग मंगलुरू तट के निकट गश्त तथा बचाव कार्य के लिए किया जाएगा। इस बोट में विश्वस्तरीय संचार व नेविगेशन उपकरण लगे हुए हैं। समुद्री निगरानी के लिए यह बोट काफी उपयोगी है।


Q. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार बजट निर्माण प्रक्रिया के मामले में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
उत्तर असम
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा किये गये सर्वेक्षण में बजट निर्माण प्रक्रिया में असम को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि ओडिशा को दूसरा तथा आंध्र प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।



Q. कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किये गये चिकित्सा गर्भपात संशोधन बिल में कानूनी गर्भपात के लिए अधिकतम समय सीमा कितनी है?
उत्तर – 24 सप्ताह
केन्द्रीय कैबिनेट ने चिकित्सा गर्भपात (संशोधन) बिल, 2020 को मंज़ूरी दे दी है। इस बिल के द्वारा चिकित्सा गर्भपात अधिनियम, 1971 में संसोधन किया जाएगा। यह केवल विशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए ही लागू होगा। इसमें बलात्कार पीड़ित, दिव्यांग महिलाएं इत्यादि शामिल हैं।


Q. हाल ही में किसने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’  पुरस्कार जीताहै ?
हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता है। विदित हो कि रानी रामपाल यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं। द वर्ल्ड गेम्स' ने विश्व भर के खेल प्रेमियों द्वारा 20 दिन के मतदान के बाद 30 जनवरी, 2020 को विजेता की घोषणा की है। यह पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार हेतु खिलाड़ियों को दिया जाता है। रानी रामपाल के नेतृत्व में ही देश की महिला हॉकी टीम ने वर्ष 2017 में एशिया कप जीता था। 


Q. हाल ही में किस देश को इंटरनेट फ्रीडम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण में वर्ल्ड के सबसे खराब देशों की श्रेणी में रखा गया है ?

उत्तर -पाकिस्तान
Q. हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के लिये ओटीपी आधारित लॉग इन सिस्टम लॉन्च किया है ?

उत्तर- ICICI बैंक

Q. एक सर्वेक्षण के मुताबिक, पाकिस्तान के कौन से शहर में पेरिस और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से भी कम अपराध हुए हैं ?

उत्तर- लाहौर

Q.हाल ही में IPS अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने किसके महानिदेशक का पदभार संभाला है ?

उत्तर- CRPF

Q. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस बैंक पर 6 महीने की पाबंदी लगाई है ?

उत्तर – श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक

Q.अल्फाबेट कम्पनी हाल ही में 1 ट्रिलियन मार्केट कैप हिट करने वाली अमेरिका की कौन सी कम्पनी बन गयी है?
उत्तर – चौथी             

विश्व मे 7 वें स्थान पर है ।


Q. ट्राई के नवंबर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो कितने वर्ष बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कम्पनी बन गयी है ?

उत्तर - 3 वर्ष बाद ।

दूसरे स्थान पर एयरटेल और तीसरे पर वोडाफ़ोन आईडिया आ गयी है ।

Q. कौन सी क्रिकेट टीम हाल ही में विदेशी मैदान पर 500 टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गयी है ?

उत्तर - इंग्लैंड क्रिकेट टीम

Q. 92 वें एकेडमी अवार्ड ऑस्कर के नॉमिनेशन में सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन अपने नाम किस फ़िल्म ने किये हैं ?

उत्तर – जोकर                  

Q. वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए किस खिलाड़ी को ICC ने "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड" से सम्मानित करने की घोषणा की है ?

उत्तर - विराट कोहली ।

Q. - 17वें क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड्स में कृष्णा त्रिलोक की किस संगीतकार पर लिखी गई बायोग्राफी ने पॉपुलर बॉयोग्राफी का अवार्ड जीता है ?
उत्तर - ए आर रहमान
  
साथियों उम्मीद करता हूँ आपको ये MCQs पसन्द आये होंगे। ऐसी ही अन्य जानकारी पाने के लिये हमारे YOUTUBE चैनल ABHI_D_FAITH को SUBSCRIBE अवश्य कर लें ।
         
धन्यवाद ।।





DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...