यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 31 जुलाई 2021

UPBOARD HIGHSCHOOL / INTERMEDIATE result 2021 । यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी

 

**यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी*, 
✍️✍️✍️✍️✍️
उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) द्वारा 31 जुलाई को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021) जारी किया जा चुका है. छात्र जो कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य बोर्डों को 31 जुलाई या उससे पहले बोर्ड का रिजल्ट (Board Result 2021) जारी करने का निर्देश दिया गया है।
COVID-19 मामलों के बढ़ने के साथ यूपी सरकार ने भी वर्ष 2021 की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था । कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर घोषित किए गए हैं ।

मानदंड के अनुसार UPMSP के तहत पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों के रिजल्टों (UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021) की गणना करने के लिए कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों का 50 प्रतिशत, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा या अर्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों का 40 प्रतिशत और 10 प्रतिशत अंक कक्षा 12वीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है ।
कक्षा 10वीं या मैट्रिक के लिए कक्षा 9वीं में प्राप्त अंकों के 50 प्रतिशत और कक्षा 10वीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त 50 प्रतिशत अंकों को आधार बनाया गया है । बता दें कि 45 लाख से अधिक छात्र अपने UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 की प्रतीक्षा कर रहे थे ,आज उनका ये इंतज़ार खत्म हुआ ।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा आयोजित करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े निकाय में से एक के रूप में जाना जाता है ।  इस साल महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द होने के कारण मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी ।

Result Class 10th - 2021 (हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2021)



Result Class 12th - 2021 (इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2021)


TAGS



UPBOARD 

UPBOARD RESULT

UPBOARD RESULT 2021

UPBOARD HIGHSCHOOL RESULT

UPBOARD INTERMEDIATE RESULT 


BEST OF LUCK FOR ALL STUDENTS .


THANKS 

ABHI D FAITH 

रविवार, 11 जुलाई 2021

UIDAI द्वारा आवश्यक नंबर जारी । इसे तुरंत मोबाइल में सेव करें और आधार से जुड़ी सभी परेशानियां करें दूर ।

 UIDAI द्वारा आवश्यक नंबर जारी । इसे तुरंत मोबाइल में सेव करें और आधार से जुड़ी सभी परेशानियां करें दूर ।




UIDAI द्वारा आवश्यक नंबर जारी । इसे तुरंत मोबाइल में सेव करें और आधार से जुड़ी सभी परेशानियां करें दूर ।

Aadhaar Card: UIDAI ने ट्वीट करके कहा कि अब आधार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान एक फोन कॉल पर होगा। यह सुविधा 13 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके लिए आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा।

UIDAI द्वारा आवश्यक नंबर जारी । इसे तुरंत मोबाइल में सेव करें और आधार से जुड़ी सभी परेशानियां करें दूर ।

अगर आपको भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी कोई समस्या है, तो अब आप इसे फोन कॉल में चुटकी में हल कर सकते हैं। UIDAI ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है

यह हेल्पलाइन नंबर 1947 है। इस नंबर को याद रखना भी बहुत आसान है, क्योंकि इसी साल  देश आजाद हुआ था। यह 1947 नंबर टोल फ्री है जो साल भर IVRS मोड पर 24/7  उपलब्ध रहता है।

यह हेल्पलाइन नंबर लोगों को आधार नामांकन केंद्र, नामांकन के बाद आधार संख्या की स्थिति और अन्य आधार संख्या के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसके अलावा, अगर किसी का आधार कार्ड खो गया है या अभी तक डाक से प्राप्त नहीं हुआ है, तो इस सुविधा की मदद से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



Table of Contents--

UIDAI ने ट्वीट किया

https://twitter.com/UIDAI/status/1412263998876119043?s=19
समस्या का मिलान भी कर सकते हैं

यूआईडीएआई के अधिकारियों ने दी जानकारी

आप वेबसाइट के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं-

UIDAI ने ट्वीट किया है ~~~~~

************************

UIDAI ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। आधार ने


कहा कि आधार हेल्पलाइन सप्ताह में सात दिन 24 घंटे उपलब्ध है। यह सुविधा आईवीआरएस द्वारा 1947 पर कॉल करके 24 * 7 उपलब्ध कराई जा सकती है। एक एजेंट से बात करने के लिए: सोमवार से शनिवार सुबह 7 से 11 बजे और रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक, राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर।

#AADHAARHELPLINE

आधार हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन, चौबीस घंटे उपलब्ध है। 1947 पर कॉल करने पर यह सुविधा आईवीआरएस द्वारा 24*7 उपलब्ध की जा सकती है। एजेंट से बात करने के लिए: सोमवार से शनिवार सुबह 7 से रात 11 बजे तथा रविवार सुबह 8 से शाम 5 बजे, राष्ट्रीय अवकाश को छोड़ कर।


 PIC.TWITTER.COM/2DR0MTKQG0


https://twitter.com/UIDAI/status/1388085727234338821?s=19
— AADHAAR (@UIDAI)

सुविधा 13 भाषाओं में उपलब्ध होगी

आधार से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए UIDAI ने 1947 हेल्पलाइन नंबर दिया है। उस पर कॉल करें, आप अपनी समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं। आधार की यह सेवा तेरह (13 ) भाषाओं में उपलब्ध है। इन 13 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू शामिल हैं।

समस्या का मिलान भी कर सकते हैं

आपको बता दें कि आप अपनी समस्याओं को ई-मेल या शिकायत के माध्यम से भी बता सकते हैं। इसके लिए आपको help@uidai.gov.in पर ई-मेल में लिखकर अपनी समस्या भेजनी होगी।

यूआईडीएआई के अधिकारियों ने दी जानकारी◆◆◆◆

बता दें कि यूआईडीएआई के अधिकारी समय-समय पर इस मेल की जांच करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। ई-मेल का जवाब देकर शिकायत सेल आपकी समस्याओं को हल करता है।


ये भी पढ़ें ~~~

 इंटरनेट  एक्सप्लोरर Internet Explorer क्यों सेवानिवृत्त हो रहा है?

आप वेबसाइट के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं-

➡️>> सबसे पहले आपको इस UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) पर जाएं।

➡️>> अब आपको संपर्क और सहायता के लिए ‘आस्क आधार (ASK ADHAAR)’ पर जाना होगा।

➡️>> यहां आपको एक आधार कार्यकारी से जोड़ा जाएगा, जिसे आप अपनी समस्याएं बता सकते हैं, और वे उन्हें हल करने में आपकी मदद करेंगे ।


ये जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं ।

धन्यवाद ।


ABHI D FAITH

TAGS

Aadhaar

aadhar card download

aadhar card download by name and date of birth

aadhar card link with mobile number

aadhar card number details check

aadhar card photo download

aadhar card photos

aadhar card status


शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

TGT ART (टीजीटी कला) हेतु उपयोगी चित्रकला शैली एवं चित्र विवरण । TGT ART 2021

 



TGT ART (टीजीटी कला) हेतु उपयोगी चित्रकला शैली एवं चित्र विवरण । TGTART 2021 


1👉 राजस्थानी शैली का चित्र



1 चित्र का नाम

➡बनी-ठनी (राधा)

2 चित्रकार का नाम क्या है

➡निहाल चंद

3 किस पर बनाया है

➡कागज

4 किस माध्यम से बनाया है

➡जलरंग

5 किस तकनीक से बना है

➡️टेम्परा

6 किस समय बनाया गया है

➡1760 ई०

7 यह किस शैली का चित्र है

➡️किशनगढ़ 

8 कहां पर संग्रहित किया गया है

➡ राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली

9 बनी-ठनी का मूल नाम

➡जरिना


➡ कृपाल सिंह शेखावत, ओ सी गांगुली, राय कृष्णदास ने बनी ठनी को भारतीय मोनालिसा कहा है?


➡ राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध लघु चित्र बनी-ठनी है


➡ 5 मई 1973 को बनी-ठनी का चित्र भारत सरकार के डाकविभाग द्वारा 20 पैसें के डाक टिकट जारी जारीकिया गया

***********************************************************************************

2👉मुगल शैली का चित्र





1 चित्र का नाम

➡जहांगीर मैडोना की तस्वीर

     पकड़े हुए

2 चित्रकार का नाम क्या है

➡अबुल हसन

3 किस पर बनाया है

➡कागज

4 किस माध्यम से बनाया है

➡जलरंग 

5 किस तकनीक से बना है

➡️टेम्परा

6 किस समय बनाया गया है

➡1620 ई०

7 यह किस शैली का चित्र है

➡️मुगल

8 किस का शासन काल था

➡️जहांगीर

9 कहां पर संग्रहित किया गया है

➡राष्ट्रीय संग्रहालय- नई दिल्ली

***********************************************************************************

3👉समीक्षा वादी आर्ट्स शैली  







1 चित्र का नाम

➡️गिद्ध 

2 चित्रकार का नाम

➡️कमलेश दत्त पाण्डेय 

3 किस माध्यम से बना

➡️तैलरंग

4 किस पर बना है

➡️कैनवास 

4 किस सन मे बना

➡️1980 ई०

5 कहाँ पे संग्रहीत है

➡️कमलेश दत्त पाण्डेय के निजी संग्रह में

*********************************************************************************

4👉अमृता शेर-गिल का चित्र




1 चित्र का नाम??

➡Two Elphants 


2 चित्रकार का नाम??

➡अमृता शेर-गिल


3 किस पर बना है??

➡️कैनवास


4 किस माध्यम से बना है?

➡️तैल माघ्यम


5 किस सन मे बना??

➡️1940 ई०


6 किस काल का चित्र है?

➡️आधुनिक काल 


7 कहाँ पे संग्रहीत है??

➡️राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली

**********************************************************************************

5👉मुगल शैली का चित्र





1 चित्र का नाम

➡बाबर सोन नदी पार करते हुए 

2 चित्रकार का नाम क्या है

➡जगन्नाथ

3 किस पर बनाया है

➡कागज

4 किस माध्यम से बनाया है

➡जलरंग 

5 किस तकनीक से बना है

➡️टेम्परा

6 किस समय बनाया गया है

➡1598ई० 

7 यह किस शैली का चित्र है

➡️मुगल

8 किस का शासन काल था

➡️अकबर

9 कहां पर संग्रहित किया गया है

➡राष्ट्रीय संग्रहालय- नई दिल्ली

***********************************************************************************

6👉अमृता शेर-गिल का चित्र



#1 चित्र का नाम??

➡तीन कन्याएँ 


#2 चित्रकार का नाम??

➡अमृता शेर-गिल


#3 किस पर बना है??

➡️कैनवास


#4 किस माध्यम से बना है?

➡️तैल माघ्यम


#5 किस सन मे बना??

➡️1936-40 ई०


#6 किस काल का चित्र है?

➡️आधुनिक काल 


#7 कहाँ पे संग्रहीत है??

➡️राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली


➡ इस चित्र में तीन लड़कियों को एक साथ अवसादग्रस्त मुद्रा में बैठे दिखाया गया है !

**********************************************************************************

7👉बंगाल शैली का चित्र




1 चित्र का नाम
➡राधिका 
2 चित्रकार का नाम
➡मोहम्मद अब्दुल रहमान चुगताई 
3 माध्यम
➡जलरंग
4 किस पर बना है
➡कागज
5 समय
➡1940
6 तकनीक
➡टैम्परा और वाश 
7 कहां संग्रहीत है
➡राष्ट्रीय कला संग्रहालय नई दिल्ली
8 किस शैली में बना है
➡बंगाल शैली

***********************************************************************************



1 चित्र का नाम
➡️माँ और बच्चा
2 चित्रकार का नाम
➡️यामनी राय 
3 किस तकनीक से बना
➡️टैम्परा
4 किस माध्यम से बना
➡️जलरंग
5 किस पर बना है
➡️कागज
6 किस सन मे बना
➡️1930ईo
7 कहाँ पे संग्रहीत है
➡️राष्ट्रिय आधुनिक कला संग्रहालय,दिल्ली


***********************************************************************************
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
source
 internet 


thanx ......
By
TAGS

TGT

TGT ART



TGT 2021

TGT VACANCY

UPTGT



सोमवार, 21 जून 2021

UPSSSC Preliminary Exam Syllabus 2021

About UPSSSC Preliminary Examination Test
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission has released the syllabus for the upcoming preliminary qualifying examination PET 2021.

Candidates of Uttar Pradesh and other states who are dreaming of a government job in Uttar Pradesh, must pass the PET exam conducted by UPSSSC.

Only the candidates who have passed the PET examination 2021 conducted by the Uttar Pradesh UPSSSC will be able to apply for the new government recruitment.


UPSSSC Preliminary Exam Syllabus 2021

Subject Name           Total Marks

Indian History          05

Indian National Movement       05

Geography              05

Indian Economy     05

Indian Constitution & Public Administration   05

General Science    05

Elementary Arithmetic     05

General Hindi     05

General English   05

Logic & Reasoning    05

Current Affairs      10

General Awareness    10

Hindi Gandhans / Vyakran    10




Click Here
👉👉👉👉

Official Website


UPSSSC PET Exam 2021

गुरुवार, 27 मई 2021

इंटरनेट एक्सप्लोरर Internet Explorer क्यों सेवानिवृत्त हो रहा है?

 


🔳  इंटरनेट एक्सप्लोरर क्यों सेवानिवृत्त हो रहा है?

************************************

पहले ये जान लें  क्या  है इंटरनेट एक्सप्लोरर ??


आइये जानते हैं :-



⚫ इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) :




आजकल हम लोग हर जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करते हैं , इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्राउज़र, एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करना पड़ता है । इसी

इंटरनेट एक्सप्लोरर को 1995 में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया था। यह विंडोज़ पर चलने वाला एक वेब ब्राउज़र है।




हाल ही  में  माइक्रोसॉफ्ट ने  यह घोषणा की थी कि Windows 10 के कुछ संस्करणों के लिए Internet Explorer 11 डेस्कटॉप ब्राउज़र 15 जून, 2022 को बंद कर दिया जाएगा। 


हालाँकि, Internet Explorer-आधारित वेबसाइटें और एप्लीकेशन 2029 तक नए माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) मोड पर काम करना जारी रखेंगे।


🔳   इंटरनेट  एक्सप्लोरर क्यों सेवानिवृत्त हो रहा है?

************************************

🌐🔵  इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) जून 2022 में सेवानिवृत्त होगा।


माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर को सेवानिवृत्त कर रहा है क्योंकि यह इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह माइक्रोसॉफ्ट एज पर फोकस कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट एज अधिक सुरक्षित, तेज और आधुनिक ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा।


🔘  Microsoft Edge को क्यों पसंद किया जा रहा है?


1. यह यूजर्स को आधुनिक सुविधाओं का आनंद लेने में सक्षम बनाता है जैसे ब्राउजर टैब प्रबंधन जिसमें स्लीपिंग टैब फीचर, वर्टिकल टैब, एज कलेक्शन आदि शामिल हैं।


2. यह सुरक्षा पैच जारी करके मैलवेयर या फ़िशिंग हमलों के विरुद्ध ब्राउज़र सुरक्षा को बढ़ाता है।



DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...