टीजीटी चित्रकला प्रैक्टिस सेट
TGT 2019 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन
चित्रकला के तत्व, संयोजन के सिद्धांत एवं परिप्रेक्ष्य पाठ्यक्रम से लिये गए imp questions
चित्रकला के तत्व, संयोजन के सिद्धांत एवं परिप्रेक्ष्य पाठ्यक्रम से लिये गए imp questions
1 ➡सर्वोत्तम रँग संगति कौन सी है ?
A सहयोगी रँग संगति B विरोधी रँग संगति ।
C समान रँग संगति D एकाकी रँग संगति
2➡ चित्रकला रँग के कितने माध्यम प्रयोग होते हैं ?
A दो । B तीन C चार D पांच
3➡ आलेखन का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन सा है , जो उसे सम्पूर्णता प्रदान करता है ?
A लयात्मक सुंदर रेखायें।
B ज्यामितीय आकर
C इकाई पुनरावृत्ति
D आलेखन के आंतरिक विभाजन
4➡ गर्म रँग कौन सा है ?
A लाल । B हरा C नीला D काला
5 ➡रंगों का कौन सा माध्यम पारदर्शी होता है ?
A पोस्टर रँग B जल रँग । C पेस्टिल रँग D तेल रँग
6➡ कौन से नम्बर की पेंसिल गहरी चलती है ?
(A) HB पेंसिल (B) H पेंसिल
(C) B पेंसिल । D) 2H पेंसिल
7 ➡आलेखन के लिए कौन सा आकार उपयुक्त नहीं है ?
A व्रत B कोण । C वर्ग D त्रिभुज
8 ➡चारकोल क्या है ?
A लाल रंग B ग्रेफाइट । C तेल रँग D पोस्टर रँग
9 ➡अनुकूल रँग संगति में कितने रंगों का प्रयोग करते है ?
A 2 से 3 ।
B केवल 1
C 3 से 5
D 4 से अधिक
10➡ कौन सी पेंसिल से बनाई गई रेखा अधिक काली होगी ?
A ) HB B) 2B। C ) 2H D ) H
11➡ राजस्थानी चित्रकला के उद्भव और विकास में किस शैली की प्रमुख भूमिका है ?
A बीकानेर B किशनगढ़ C मेवाड़ । D बूंदी
12 ➡आधुनिक भारतीय चित्रकला का प्रथम चित्रकार किसे मन गया है ?
A एम एफ हुसैन B अम्रता शेरगिल
C रवीन्द्रनाथ टैगोर D अवनीन्द्र नाथ टैगोर ।
13➡ निम्न में से द्वितीयक रँग कौन सा है ?
A लाल B नीला C नारंगी । D पीला
14➡ जल रँग का चित्र बनाने के लिये कौन सा कागज़ उपयुक्त है ?
A पेस्टिल B व्हाटमैन ।
C कार्ट्रिज D कैनवस
15 ➡भारतीय चित्रकला में मानव आकृति का आदर्श प्रमाण क्या है ?
A 90 अंगुल B 100 अंगुल
C 108 अंगुल । D 128 अंगुल
16 ➡मोनो कलर योजना किसे कहते हैं ?
A प्राकतिक रँग योजना B एक रँग योजना ।
C दो रँग योजना D तीन रँग योजना
17 ➡"वार्ली" भित्ति चित्र किस राज्य से सम्बंधित है ?.
A महाराष्ट्र B मध्यप्रदेश । C बिहार D गोआ
18 ➡तनखस कुंडलिनी चित्र किस क्षेत्र में हैं ?
A लद्दाख B कश्मीर C हिमाचल प्रदेश । D पंजाब
19➡ निम्न में कौन सा राजस्थानी चित्रकला का क्षेत्र नहीं है?
A किशनगढ़ B बूंदी C चावण्ड । D गुलेर
20➡ राजा रवि वर्मा के चित्रों का बड़ा संग्रह कहाँ है?
A प्रिंस ऑफ वेल्स B राष्ट्रीय संग्रहालय, दिल्ली
C सलरगंज संग्रहालय D चित्रा आर्ट गैलरी, त्रिवेंद्रम ।
21➡ उस भूतपूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताइये जो चित्रकार भी था ?
A चन्द्रशेखर B वी0 पी0 सिंह ।
C नरसिम्हा राव D इंद्र कुमार गुजराल
22➡ चित्र में गहरा रँग क्या दर्शाने के लिये होता है ?
A काली घटा B अंधेरा
C घनत्व। D इनमे से कोई नहीं
23 ➡आधुनिक भारतीय चित्रकला का दूसरा दौर कब शुरू हुआ ?
A स्वतन्त्रता प्रप्ति के पूर्व
B स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद ।
C वर्तमान काल में
D कला का स्वर्णिम युग (बौद्ध काल में)
24 ➡ भारतीय चित्रकला में मानव देहाकृति को कितने भागों में विभाजित कर प्रमाण निश्चित किया गया है ?
A साढ़े सात भागों में । B आठ भागों में
C नौ भागों में D दस भागों में
25➡ अम्रता शेरगिल के चित्रों का विशाल संग्रह कहाँ है ?
A इंडियन म्यूजियम ,कोलकाता
B राष्ट्रीय आधुनिक कला वीथिका, नई दिल्ली ।
C प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम, मुम्बई
D इनमे से कोई नहीं
26➡ तीसरी शताब्दी ई0 पू0 से छठी शताब्दी ए0डी0 में कौन सी कला संस्कृति भारतीय कला इतिहास में स्वर्ण युग के नाम से जानी जाती है ?
A प्रगैतिहासिक कला संस्कृति
B बौद्ध कला संस्कृति ।
C राजस्थानी कला संस्कृति
D मुग़ल कला संस्कृति
27 ➡रूप का वर्गीकरण कितने भागों में हुआ है ?
A आठ B चार C तीन D दो ।
28किस वर्ण की कम्पन गति सबसे अधिक होती है ?.
A पीला B नीला C बैंगनी ।। D लाल
29 ➡गति कितने प्रकार की होती है ?
A दो B तीन । C छः D चार
30➡ इंटैग्लियो तकनीक का सम्बंध है ?
A ग्राफिक से ।। B एक्रेलिक से
C टेम्परा से D फ्रेंसको से
32 ➡ऑयल पेंटिंग का अविष्कारक था ?
अविष्कार किस देश मे हुआ ?
A ड्यूरर B जॉन कॉन्स्टेबल
C टर्नर D आइक बंधु ।। जर्मनी
33 ➡ काले तथा सफेद से बने चित्र को क्या कहेंगे ?
A मोनोक्रोमेटिक B क्रोमैटिक
C पॉली क्रोमैटिक D एक्रोमैटिक।
श्वेत श्याम वर्ण चित्रण को (वर्णशून्यता) कहते हैं ।
34➡ वर्ण की प्रकाशित अवस्था को कहा जाता है ?
A टिण्ट। B शेड
C मीडियम शेड D इनमें से कोई नहीं
35 ➡सर्व प्रथम दृष्टि को आकर्षित करने वाले रँग हैं ?
A धूमिल B शीतल
C अग्रगामी वर्ण । D प्रष्ठगामी वर्ण
36➡ तान के मुख्य भेद हैं ??
A प्रकाश B माध्यम प्रकाश
C हरा D ये सभी ।
37 पोत मुख्य रूप से कितने प्रकार के माने जाते हैं ??
A दो B तीन ।। C चार D छः
38➡ स्वर्णिम विभाजन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था ?
A सुकरात ने B यूक्लिड ने ।
C प्लेटो ने D अरस्तू ने
39 ➡ माइकल एंजिलो ने मानव शरीर को कितने तालों में बांटा ?
A 10 ताल
B 6 ताल
C 8 ताल ।।
D 9 ताल
40➡ वर्ण सन्तुलन का अर्थ है ?
A चित्र में वर्ण की प्रधानता
B चित्र में सफेद वर्ण की प्रधनता
C चित्र में काले वर्ण की प्रधानता
D चित्र में सुव्यवस्थित रंग योजना ।
41 ➡गतिरोध के प्रभाव को मधुर बनाती है ?
A सरल रेखाएं
B आवर्त रेखायें
C विरोधी रेखाएं ।
D इनमें से कोई नहीं
42➡ किस शताब्दी में धातुओं से रँग बनाये गए ?
A 18वीं शताब्दी ।
B 12वीं शताब्दी
C 10वीं शताब्दी
D 16 वीं शताब्दी
43➡ जलरंग की वाश शैली का प्रमुख चित्रकार था ?
A जे0 स्वामीनाथन
B आर0 एस0 विष्ट
C अब्दुर्रहमान चुगताई ।
D भवेश सन्याल
44➡ बिन्दुवाद का जन्मदाता कौन था ?
A पिकासो B स्यूरा ।।
C पिसारो D लियोनार्डो
45 ➡ऑलिव रँग किन दो रंगों से मिलकर बनता है ?
A हरा-बैंगनी ।
B नीला- बैंगनी
C नीला -लाल
D हरा -लाल
46 ➡किसी चौकोर मीनार को उससे अधिक ऊंचाई के एक कोने से देखने पर परिप्रेक्ष्य के अदृश्य बिंदु होंगे ?
A एक B दो C तीन। D चार
47 ➡विलोम त्रिभुज का मनोवैज्ञानिक प्रभाव होता है ?
A अस्थिरता । B स्थिरता C उत्फुल्लता D ईर्ष्या
48➡ बाटिक तकनीक द्वारा कपड़ा रँगने की क्रिया का आगमन भारत मे हुआ ?
A इंग्लैंड से B जावा से ।।
C अमेरिका से D श्रीलंका से
49 ➡ T JANTING औजार की किस तकनीक में आवश्यकता होती है ?
A ऑयल पेंटिंग B एक्रेलिक पेंटिंग
C टाई एंड डाई C बाटिक ।
50 ➡बन्धेज का सम्बंध किस तकनीक से है ?
A ऑयल पेंटिंग B एक्रेलिक पेंटिंग
C टाई एंड डाई ।। C बाटिक
इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए हमारे youtube channel (ABHI D FAITH ) को SUBSCRIBE करें और ब्लॉग पर visit करते रहें ।।
धन्यवाद ।।
आपका
ABHI D FAITH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanx