यह ब्लॉग खोजें
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
UP BOARD 2024 RESULT ANNOUNCED 2024 । अपना रिजल्ट यहां देखें ।
सोमवार, 24 अप्रैल 2023
यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट LIVE UPDATES । UP Board 10th, 12th Result 2023 Date announced
यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट
LIVE UPDATES :-
UP Board 10th, 12th Result 2023
Date announced :
UP BOARD 2024 RESULT ANNOUNCED 2024
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है ।
इस बार 89.78 प्रतिशत हाई स्कूल का रिजल्ट और इंटर का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा ।
जो कटेगरी के अनुसार नीचे दिया गया है ।
हाईस्कूल में 89.78
बालक 86.64
बालिका 93.34
इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा
इंटरमीडिएट में
बालक 69.54
बालिका लगभग 83 परसेंट
Result रहा ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) द्वारा 25अप्रैल को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2023 ) जारी किया जा चुका है । छात्र जो कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2023 ) चेक कर सकते हैं ।
यूपी बोर्ड 2023 सत्र की हाईस्कूल की 1.86 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त थे। बोर्ड ने इस वर्ष तय समय से पहले कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर रिकॉर्ड बनाया है । कॉपियों की चेकिंग जो कि 01 अप्रैल को पूरी होनी थी लेकिन यूपी बोर्ड ने एक दिन पहले ही मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर लिया , जो प्रशंसनीय है ।
एक क्लिक में पढ़ें इंटर के टॉपर की लिस्ट
एक क्लिक में पढ़ें इंटर के टॉपर की लिस्ट
मानदंड के अनुसार UPMSP के तहत पढ़ने वाले कक्षा 10वीं तथा 12वीं के छात्रों का सत्र 2023 के रिजल्ट ( UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2023 ) की घोषणा दिनाँक 25 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 1बजकर 30 मिनट पर किया गया है । जो कि 25 अप्रैल 2023 को 1: 30 PM पर LIVE हो रहा है ।
इस वर्ष 58,85,745 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र- छात्रा और 12वीं के 27,69,258 छात्र- छात्राएं शामिल थे । इस वर्ष सभी छात्रों को अपने 2023 के रिजल्ट (UP Board Result) का इंतजार था ।
कक्षा 10वीं और 12 वीं के यूपी बोर्ड में इस बार छात्र छात्राओं द्वारा अच्छे अंक लाने की उम्मीद है ।
UP Board 10th,
12th Result 2023 Date announced :
छात्र छात्राओं के मन में कुछ इस तरह के सवाल आ रहे हैं :- जैसे
यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आयेगा CLASS 12th 2023?
UPBOARD INTERMEDIATE RESULT कब आयेगा ?
मैं बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं । यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कब आयेगा ? अब इन सवालों के जवाब मिलने जा रहा है ।
बता दें कि इस वर्ष 58 लाख से अधिक छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था छात्र अपने UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2023 की प्रतीक्षा कर रहे थे ,आज उनका ये इंतज़ार खत्म हुआ । दिनांक 25 अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की 2023 की परीक्षा का RESULT घोषित हो रहा है ।
Result Class 10th - 2023 (हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2023 ) RESULT DOWNLOAD SERVER 1
RESULT CLASS 10TH 2023 RESULT DOWNLOAD (हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2023 ) SERVER 2
Result Class 12th - 2023 RESULT DOWNLOAD (इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2023 ) SERVER 1
RESULT CLASS 12TH 2023 RESULT DOWNLOAD (इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2023 ) SERVER 2
यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दिए गए highschool और Intermediate results download के किसी भी लिंक को टच करके ओपन करें ।
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UP Board 10th Result 2023' या 'UP Board 12th Result 2023' लिंक पर क्लिक CLICK करें ।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज TYPE करें ।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट COMPUTER या MOBILE स्क्रीन पर खुल जाएगा । अब इससे RESULT चेक कर लें ।
स्टेप 5: अब विधार्थी अपना रिजल्ट DOWLOAD करें तथा PRINT के ऑपशन पर जाकर प्रिंट लेकर अपने पास रख लें ।
BEST OF LUCK FOR ALL STUDENTS .
THANKS
TAGS
UPBOARD
Results result updates
UPBOARD RESULT
UP BOARD RESULT 2023
UPBOARD RESULT 2023 CLASS 10TH
UP BOARD RESULT 2023 CLASS 12TH
UPBOARD HIGHSCHOOL RESULT
यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आयेगा CLASS 12th 2023?
UPBOARD INTERMEDIATE RESULT
मैं बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं ।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कब आयेगा ?
DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde
DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...
-
BED 2019, BTC, CTET UPTET & OTHER EXAMS SPECIAL विषय :- हिंदी व्याकरण ( संधि ) [ TRICK ] 1⃣ दीर...
-
GENERAL STUDIES सामान्य अध्ययन GK One Liner QUESTIONS by ABHI D FAITH 👉नशीले पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर...