यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 29 जून 2019

GENERAL STUDIES । GS । सामान्य अध्ययन । GK ।One Liner QUESTIONS

GENERAL STUDIES  सामान्य अध्ययन GK
One Liner QUESTIONS by ABHI D FAITH



👉नशीले पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस - 26 जून🔹
👉अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस - 26 जून🔹
👉विश्व प्रशीतन दिवस मनाया जाता है - 26 जून🔹
किसी स्थान, या पदार्थ, को उसके वातावरण के ताप के नीचे तक ठंढा करने की क्रिया को प्रशीतन (Refrigeration) कहते हैं।
G20 सम्मेलन 2019 का आयोजन स्थान यह है- ओसाका🔹
👉अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस - 26 जून🔹
👉केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक देश से जिस बीमारी के उन्मूलन के लिये राष्ट्रीय रणनीतिक योजना तैयार की है- टीबी🔹
👉 पहले खाड़ी देश का नाम यह है जिसने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ goAML एप्लीकेशन को अपनाया है- संयुक्त अरब अमीरात🔹
👉हाल ही में जिस देश में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ महिलाओं ने Birth Strike नामक अभियान आरंभ किया है- ब्रिटेन🔹
👉ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिये जिस नाम से अभियान आरंभ किया है- Zero Chance🔹
👉हाल ही में संसद में पेश किये गये आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (The Periodic Labour Force Survey) के अनुसार भारत के जिस राज्य में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है- नागालैंड🔹
👉वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों, ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हर हाल में सुबह 9 बजे तक दफ्तर पहुंचने का निर्देश दिया है- उत्तर प्रदेश🔹
👉हाल ही में जिस देश की सरकार ने नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी के बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया है- स्विट्जरलैंड 🔹
👉हाल ही में जिस राज्य में ‘इम्प्रेस्ड कछुआ’ की खोज की गई है- अरुणाचल प्रदेश 🔹
👉 दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी जिस अभिनेत्री एवं निर्देशक का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- विजया निर्मला🔹
👉नशीले पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस - 26 जून.🔹
GENERAL STUDIES  सामान्य अध्ययन GK
One Liner QUESTIONS by ABHI D FAITH
👉पिछले पांच साल में भारत के अंदर सरकारी बैंकों में विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या में इतनी बढ़ोतरी हुई - 60 फीसदी (बढ़कर 8,582)🔹
👉जनता के लिए आरबीआई द्वारा विनियमित संस्थाओं के खिलाफ शिकायतों दर्ज के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुरू किया गया सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन – काम्प्लेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस)🔹
👉भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या – 17🔹
👉पहला अरब देश जिसे वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की पूर्ण सदस्यता प्रदान की जाएगी - सऊदी अरब.🔹
👉रिविगो के "नेशनल फ्रेट इंडेक्स (एनएफआई) 2019" के अनुसार, 2018 के लिए अनुमानित भारतीय सड़क माल बाजार मूल्य - 150-160 अरब डॉलर🔹
👉मानव संसाधन विकास मंत्रालय की 2019 की प्रबंधन श्रेणी के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफ़टी) का क्रमांक - 31🔹
👉मानव संसाधन विकास मंत्रालय की 2019 की प्रबंधन श्रेणी के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में पहला स्थान – भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर🔹
👉संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के नव-निर्वाचित महानिदेशक – कू दोंगयू  (चीन)🔹
👉वह राज्य जिसने 2001 से 2018 की अवधि में उपग्रह इमेजरी के माध्यम से एक अद्वितीय फ़्लड हजार्ड एटलस विकसित किया - ओडिशा🔹
👉भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) – स्थापना वर्ष: 1935; मुख्यालय: मुंबई (महाराष्ट्र)🔹
👉भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर - सर ओस्बोर्न स्मिथ (1935-1937)🔹
👉भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर - सर सी. डी. देशमुख (1943-1949)🔹
👉संयुक्त राष्ट्र (यूएन) - स्थापना वर्ष: 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क (अमरीका)🔹
👉भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) - स्थापना वर्ष: 1992; मुख्यालय: मुंबई🔹
👉संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (यूएन एफ़एओ) - स्थापना वर्ष: 1945; मुख्यालय: रोम (इटली)🔹
👉वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) - स्थापना वर्ष: 1989; मुख्यालय: पेरिस (फ्रांस)🔹
GENERAL STUDIES  सामान्य अध्ययन GK
One Liner QUESTIONS by ABHI D FAITH
👉भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) – स्थापना वर्ष: 1935; मुख्यालय: मुंबई (महाराष्ट्र)🔹
👉भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर - सर ओस्बोर्न स्मिथ (1935-1937)🔹
👉भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर - सर सी. डी. देशमुख (1943-1949)🔹
👉संयुक्त राष्ट्र (यूएन) - स्थापना वर्ष: 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क (अमरीका)🔹
GENERAL STUDIES  सामान्य अध्ययन GK
One Liner QUESTIONS by ABHI D FAITH
👉भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) - स्थापना वर्ष: 1992; मुख्यालय: मुंबई🔹
👉संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (यूएन एफ़एओ) - स्थापना वर्ष: 1945; मुख्यालय: रोम (इटली)🔹
👉 वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) - स्थापना वर्ष: 1989; मुख्यालय: पेरिस (फ्रांस)🔹

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanx

DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...