यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 5 मई 2019

करेंट अफेयर्स मई 2019 । CURRENT GK MAY 2019

करेन्ट अफेयर्स मई 2019[GK MAY 2019]
**********************************


1➡ संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी किया घोषित
हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र (UN ) ने 01 मई 2019 को आतंकवादी मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है। भारत लंबे समय से मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति द्वारा उसे ब्लैक लिस्ट में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह कदम उठाया गया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अज़हर को आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब उसकी संपत्ति जब्त हो सकेगी और उस पर यात्रा प्रतिबंध तथा हथियार संबंधी प्रतिबंध लग सकेगा। गौरतलब है कि मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की पिछले 10 साल में चार बार कोशिश की गई थी ।
2➡ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया ने वायु सेना उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
हाल ही में, एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया PVSM AVSM VM ADC ने 01 मई 2019 को वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। यहाँ पर जान लें कि उन्होंने एयर मार्शल अनिल खोसला का स्थान लिया है। 
3➡ कुमार संगकारा बने मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के पहले नॉन-ब्रिटिश अध्यक्ष
हाल ही में, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को हाल ही में मेरीलिबोन क्रिकेट क्लेब (MCC) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष घोषित किया गया है। उन्हें अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।
4➡प्रिंस नारोहितो बने जापान के नए सम्राट
 हाल ही में, जापान के सम्राट अकिहितो ने  पारंपरिक रीति-रिवाज से राजगद्दी छोड़ दी। उनके बेटे क्राउन प्रिंस नारुहितो (59) ने मंगलवार मध्यरात्रि से उनकी जगह संभाल ली। यहाँ बता दे की वह जापान के 126वें सम्राट हैं। 
5➡जी साथियान बने टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय
हाल ही में, भारत के जी साथियान 29 अप्रैल 2019 को जारी टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने है। आईटीटीएफ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में साथियान चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
6➡श्रीलंका सरकार ने बुर्के पर लगाया बैन
हाल ही में, श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने बताया है कि चेहरा ढकने वाली ऐसी कोई भी चीज़ जिससे किसी की पहचान करने में दिक्कत होती है उसे आपातकालीन प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है। यहाँ जान लें कि श्रीलंका से पहले चाड, कैमरून, गाबोन, मोरक्को, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम और उत्तर पश्चिम चीन के मुस्लिम बहुल प्रांत शिनजियांग में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। 
7➡
अफ्रीकी देश मलावी में विश्व का मलेरिया का पहला टीका लॉन्च किया गया
हाल ही में, दुनिया का पहला मलेरिया का टीका अफ्रीकी देश मलावी में लॉन्च कर दिया गया है। विश्वभर में प्रत्येक साल लाखों मौतों के कारण मलेरिया का पहला टीका लॉन्च किया गया है। इस जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए पिछले 30 साल से इस टीके को लाने के प्रयास किए जा रहे थे। यह टीका पांच महीने से दो साल तक के बच्चों के लिए है। मलेरिया का टीका लगाने की शुरुआत जल्द ही घाना और केन्या में भी की जाएगी। वैक्सीन का नाम आरटीएस-एस (RTS-S) दिया गया है।
8➡
सर्विसेस ने जीता संतोष ट्रॉफी-2019 का खिताब
हाल ही में, सर्विसेस ने दूसरे हाफ में बिकास थापा के शानदार गोल से मेजबान पंजाब को 21 अप्रैल 2019 को 1-0 से हराकर छठी बार संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली। सर्विसेज ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को 4-3 से पराजित किया, जबकि पंजाब ने सेमीफाइनल में गोवा को 2-1 से पराजित किया। गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल दूसरे हाफ में बिकास थापा ने किया। सर्विसेस ने फाइनल राउंड में अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया।
9➡
इंडोनेशिया ने रामायण पर विशेष डाक टिकट किया जारी
हाल ही में, इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 23 अप्रैल 2019 को रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया।
10➡ 
दलबीर सिंह सुहाग सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किए गये
हाल ही में, पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग को हिंद महासागरीय देश सेशल्स का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। सेशेल्स हिंद महासागर में भारत के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण देश है। विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही दलबीर सिंह सुहाग अपना कार्यभार संभाल लेंगे। भारत और द्वीपीय देश में सैन्य संबंधों के प्रगाढ़ होने के बीच सेशेल्स में भारतीय उच्चायुक्त के तौर पर उनकी नियुक्त सामने आई है।
11➡जयदीप सरकार दक्षिण अफ्रीका में भारत के नये उच्चायुक्त नियुक्त किये गये
हाल ही में, जयदीप सरकार को भारत सरकार की ओर से दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ।
12➡
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत को मिला 140वां स्थान
हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय संस्था, रिपोर्टर्स विदऑउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) द्वारा 18 अप्रैल 2019 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 रिपोर्ट जारी की गयी। इस रिपोर्ट में भारत की रैकिंग पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान गिरकर 140वें स्थान पर पहुंच गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में प्रेस स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति में से एक पत्रकारों के खिलाफ हिंसा है।
13➡
RBI ने 50 रु. का नया नोट जारी करने की घोषणा की
हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 16 अप्रैल 2019 को कहा कि वह 50 रुपये मूल्य के नए नोट को चलन में लाएगा। आरबीआई के अनुसार पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे। 
14➡सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल "निर्भय" का सफल परीक्षण किया गया
हाल ही में, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में विकसित लम्बी दूरी तक मार करने वाले सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल ‘निर्भय’ का 15 अप्रैल 2019 को चांदीपुर ओडिशा स्थित परीक्षण स्थल से सफल परीक्षण किया।
15➡
दुनिया के सबसे बड़े विमान (स्ट्रैटोलॉन्च) ने पहली बार उड़ान भरी
हाल ही में, दुनिया के सबसे बड़े विमान ने 13 अप्रैल 2019 को कैलिफोर्निया में परीक्षण के लिए पहली बार उड़ान भरी। इसका परीक्षण करीब ढाई घंटे तक मोजावे रेगिस्तान के ऊपर किया गया। इस विमान का निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है।
हाल ही में, वैज्ञानिकों ने फिलीपींस की एक गुफा में आदि मानव की नई प्रजाति खोजी हैं। मनुष्य के अस्तित्व का इतिहास बेहद पुराना है। इस खोज को नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि विलुप्त हो चुकी इस नई प्रजाति के अवशेष फिलीपींस के सबसे बड़े द्वीप लूजोन में पाए गए हैं जिसके बाद इस प्रजाति का नाम होमो लूजोनेसिस रखा गया है। वैज्ञानिकों द्वारा यह अवशेष फिलीपींस में पाए गए हैं जो कि 50 हजार साल पहले वहां रहते थे। 
17➡
प्रधानमंत्री मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
हाल ही में, संयुक्त अरब अमीरात के बाद रूस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ देने का फैसला लिया है। यह जानकारी नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने 12 अप्रैल 2019 को दी। यहाँ पर बता दे की यह पुरस्कार उन हस्तियों को दिया जाता है जो रूस के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व में योगदान करते हैं। यह सातवां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित हुए हैं। यह भी ध्यान दे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले ये सम्मान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी मिल चुका है ।
18➡
वैज्ञानिकों ने पहली बार लिया ब्लैक होल का तस्वीर
हाल ही में, वैज्ञानिकों ने पहली बार ब्लैक होल का चित्र लिया। वैज्ञानिकों ने एक साथ वाशिंगटन, सैंटियागो, शंघाई, ताइपे, ब्रसेल्स और टोक्यो में इस तस्वीर को जारी किया।
तस्वीर टेलीस्कोप के एक ग्लोबल नेटवर्क की मदद से खींची गई है। यह ब्लैक होल धरती से 5.4 करोड़ प्रकाश वर्ष ( यानी की लगभग 9.5 लाख करोड़ किलोमीटर) दूर एम-87 गैलेक्सी में स्थित है। मानव इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि पूरी दुनिया ब्लैक होल की असली तस्वीर देख सकती है।
19➡
सलीम खान दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किये गये
हाल ही में, राष्ट्रीय स्वमयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने 24 अप्रैल 2019 को बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान को 77वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया । सलीम खान को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर लाइफ़टाइम पुरस्कार (जीवन गौरव पुरस्कार) से नवाजा गया। सलीम खान के अतिरिक्त भारतीय सिनेमा‌ में बहुमूल्य योगदान के लिए बॉलीवुड की सबसे फेमस डांसर और अभिनेत्री हेलन को भी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया। और मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को भी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
21➡विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World press freedom day) मनाया गया
हाल ही में, दुनियाभर में 03 मई 2019 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस वर्ष का विषय ‘मीडिया फॉर डेमोक्रेसी (Media for Democracy) हैं।
यह दिवस मीडिया की आजादी पर हमलों से मीडिया की रक्षा करने तथा मरने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य करता है। विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया, जिसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 
22➡
ISRO के पूर्व अध्यक्ष किरण कुमार को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व चेयरमैन ए एस किरण कुमार को फ्रांस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान “शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर” सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से भारत में फ्रांस के राजदूत एलेग्जेंडर जीगलर ने 02 मई 2019 को दिया।  फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से जारी बयान के मुताबिक फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत-फ्रांस अंतरिक्ष सहयोग के विकास में एएस किरण कुमार के अमूल्य योगदान को मान्यता देता है।
23➡
हीना सिंधु और अंकुर मित्तल का नाम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया गया
  मई 2019 :- हाल ही में, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI) ने हीना सिधु और अंकुर मित्तल का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है।
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान है। इस पुरस्कार का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के नाम पर रखा गया है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष केन्द्रीय युवा व खेल मामले मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को 7.5 लाख रुपये इनाम स्वरुप प्रदान किये जाते हैं। इस पुरस्कार के विजेताओं का चयन मंत्रालय द्वारा चुनी गयी समिति द्वारा किया जाता
है।
24➡
सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर नाथू-ला में
भारत-चीन सीमा व्यापार का 14वां संस्करण शुरू हुआ:-
सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर नाथू-ला में भारत-चीन सीमा व्यापार का 14वां संस्करण शुरू हुआ। इस अवसर पर दोनों देशों के अधिकारी व व्यापारी शामिल हुए।
मुख्य बिंदु
प्रतिवर्ष दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार होता है, इसका आयोजन 6 महीने तक (1 मई से 30 नवम्बर तक) सप्ताह में चार दिन तक किया जाता है।44 वर्षों के अन्तराल के बाद इस सीमा व्यापार को 6 जुलाई, 2006 को पुनः शुरू किया गया था।  इससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिला है, बल्कि इससे पर्यटन में भी वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को आजीविका कमाने के लिए अन्य स्त्रोतों की प्राप्ति हुई है।भारत के व्यापार सूची में दो अनुभाग हैं। निर्यात सूची में 36 वस्तुएं हैं, इसमें दुग्ध उत्पाद से लेकर बर्तन तक शामिल हैं। भारत की आयात सूची में 20 वस्तुएं शामिल हैं, इनमे कालीन, रजाईयां तथा जैकेट इत्यादि शामिल हैं।इस मेले में 2018 में भारत ने 45.03 करोड़ रुपये की वस्तुओं का निर्यात किया, जबकि 3.23 करोड़ रुपये की वस्तुओं का आयात किया।
विशेष : भारत और चीन के बीच तीन मुक्त सीमान्त व्यापार पोस्ट हैं :
सिक्किम में नाथू ला
हिमाचल प्रदेश में शिपकी ला
उत्तराखंड में लिपुलेख
हॉकी इंडिया ने गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है। उनके अतिरिक्त चिंग्लेसना सिंह कंगुजम, अक्षदीप सिंह तथा महिला खिलाड़ी दीपिका का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए प्रस्तावित किया गया है।
पी.आर.श्रीजेश
पी.आर.श्रीजेश भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर हैं ।

गुरुवार, 2 मई 2019

Use full for you


Are you looking for the beautiful 30-second status video for love Whatsapp status?


Here you will find a huge collection of cute
#LOVE #STATUS , #FRIENDSHIP #STATUS , #SAD #STATUS,  #RadhaKrishan VIDEO for #whatsaap and #Facebook #story...
#Most #Beautiful Love status #video for Whatsapp ..
#love #status video . You can set those video status to your Whatsapp and Facebook story. That express your feeling to your life partner proves you how much you love her/him....
Like, Share & Subscribe this channel


buy everything at
https://www.shop101.com/SBTC956595

https://www.shop101.com/SBTC956595

*Like, share and subscribe this channel for getting more knowledgeable videos 4U



Status Free Love Video Download Song Song Whatsapp
Watch this status free love video download song song whatsapp and express your mood. Use it or download it and share it on whatsapp to notify others of your current status.

KAHIN BANKAR HAWA


2019 Song Whatsapp Song Video Love Status



2019 Song Whatsapp Song Video Love Status
Watch this 2019 song whatsapp song video love status and express your mood. Use it or download it and share it on whatsapp to notify others of your current status.
Whatsapp Heart Touching 30sec Very Love Status





Watch this whatsapp heart touching 30sec very love status and express your mood. Use it or download it and share it on whatsapp to notify others of your current status.


Lambar ghinni



Whatsapp Status Hindi Love Song New Video Song
Whatsapp Status Hindi Love Song New Video Song
Watch this whatsapp status hindi love song new video song and express your mood. Use it or download it and share it on whatsapp to notify others of your current status.


Tere bina tere bina



Hindi Old Whatsapp Song Song Love Status Video
Hindi Old Whatsapp Song Song Love Status Video
Watch this hindi old whatsapp song song love status video and express your mood. Use it or download it and share it on whatsapp to notify others of your current status.


SUBSCRIBE THIS CHANNEL AND GET MORE VIDEOS

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

Very useful apps for you

Very useful apps for you . Now you can download in your mobile free and use .



1.

If you are conscious your health and fitness then download this app ,very helpful to you pedometer 4 fitness is great app for your fitness.It's tracks your burned calories and distance .





यदि आप अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति सचेत हैं, तो इस ऐप को डाउनलोड करें, जो आपके लिए बहुत ही सहायक है।
यह आपके जले हुए कैलोरी और दूरी को ट्रैक करता है
Download here 👇👇👇👇👇
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.wpedometer4fitness_8874614




2 .   best photo editor app free download & use 






Download here
👇👇👇👇👇👇👇

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.wSBPHOTOEDITOR_8419845



3 . 


4 in one app must download









Download here 👇👇👇👇👇👇👇


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wSBINDIANRAILINQUIRYLIVE_8815391

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

क्या आप RTI आर टी आई लिखने का सही तरीका जानते हैं ❓❓❓ यदि नहीं ❗❗तो इसे जरूर पढ़ें 👉👉👉👉

क्या आप RTI आर टी आई लिखने का सही तरीका जानते हैं ❓❓❓ यदि नहीं ❗❗
तो इसे जरूर पढ़ें 


RTI लिखने का तरीका ⏩⏩
▶▶▶▶▶▶▶▶▶▶▶
➡RTI मलतब है सूचना का अधिकार -
ये कानून हमारे देश में 2005 में लागू हुआ।
जिसका उपयोग करके आप सरकार और
किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है।
आमतौर पर लोगो को इतना ही पता होता है।
परंतु आज मैं आप को इस के बारे में कुछ और रोचक जानकारी देता हूँ ▶▶▶
➡RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।
➡RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।
➡RTI से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है।



RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।
➡RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।
➡RTI में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है।
➡धारा 6 (1) - RTI का आवेदन लिखने का धारा है।
➡धारा 6 (3) - अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है। तो वह विभाग
इस को 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा।
➡धारा 7(5) - इस धारा के अनुसार BPL कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नही देना होता।
➡धारा 7 (6) - इस धारा के अनुसार अगर आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता है
तो सूचना निशुल्क में दी जाएगी।
➡धारा 18 - अगर कोई अधिकारी जवाब नही देता तो उसकी शिकायत सूचना अधिकारी को दी जाए।
➡धारा 8 - इस के अनुसार वो सूचना RTI में नहीं दी जाएगी जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो या विभाग की आंतरिक जांच को प्रभावित करती हो।
➡धारा 19 (1) - अगर आप
की RTI का जवाब 30 दिन में नहीं आता है।तो इस
धारा के अनुसार आप प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकते हो।
➡ धारा 19 (3) - अगर आपकी प्रथम अपील का भी जवाब नही आता है तो आप इस धारा की मदद से 90 दिन के अंदर दूसरी
अपील अधिकारी को अपील कर सकते हो।
➡RTI कैसे लिखे ❓❓❓
इसके लिए आप एक सादा पेपर लें और उसमे 1 इंच की कोने से जगह छोड़े और नीचे दिए गए प्रारूप में अपने RTI लिख लें
...................................






 सूचना का अधिकार 2005 की धारा 6(1) और 6(3) के अंतर्गत आवेदन❗
सेवा में,
(अधिकारी का पद)/
जनसूचना अधिकारी
विभाग का नाम.............
विषय - RTI Act 2005 के अंतर्गत .................. से संबधित सूचनाऐं।
अपने सवाल यहाँ लिखें।
1-..............................
2-...............................
3-..............................
4-..............................
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू का पोस्टलऑर्डर ........ संख्या अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्डधारी हूं। इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल.कार्ड नं..............है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित
नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम,2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोकसूचना अधिकारी को पांच दिनों के
समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत
सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
भवदीय
नाम:....................
पता:.....................
फोन नं:..................
हस्ताक्षर...................
ये सब लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर कर दें।
अब  केंद्र से सूचना मांगने के लिए आप 10 रु देते है और एक पेपर की कॉपी मांगने के 2 रु देते है।
➡हर राज्य का RTI शुल्क अगल अलग है जिस का पता आप कर सकते हैं।
➡जन जागृति के लिए जनहित में शेयर करे।
➡ RTI का सदउपयोग करें और भ्रष्टाचारियों की सच्चाई दुनिया के सामने लाईए।
➡ RTI  सूचना के अधिकार का आवश्यकता होने पर अवश्य प्रयोग करें ।
धन्यवाद ।।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ~=~ अप्रैल 2019। current affaires Hindi ~=~APRIL 2019


करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ~=~ अप्रैल 2019

current affaires ~=~APRIL 2019





1➡ हाल ही में फीफा कार्यकारी परिषद् में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने?
उत्तर – प्रफुल्ल पटेल✔
प्रफुल्ल पटेल की सदस्यता 2019 से 2023 तक रहेगी ।

2➡ हाल ही में विश्व बैंक का नया अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर – डेविड मल्पस✔
ये 9 अप्रैल को कार्यभार संभालेंगे ।

3 ➡हाल ही में सी.आर. आनंदवल्ली का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?
उत्तर – मलयालम ✔

4➡ हाल ही में “जश्न-ए-इत्तिहाद” उत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली✔

5 ➡प्रोजेक्ट-75 इंडिया किस भारतीय सशस्त्र बल से सम्बंधित है?
उत्तर –भारतीय नौसेना✔

6➡हाल ही में किस कंपनी ने विश्व के पहले 5G स्मार्टफ़ोन लांच किया?
उत्तर – सैमसंग ✔

हाल ही में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी S10 5G फ़ोन दक्षिण कोरिया में लांच किया है। यह 5G सुविधा से पूर्ण विश्व का पहला स्मार्ट फोन है।

7➡हाल ही में भारतीय उद्योग महासंघ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर – विक्रम किर्लोस्कर✔
विक्रम किर्लोस्कर भारतीय उद्योग महासंघ के नए अध्यक्ष बनाये गए हैं ।

8➡वेस्टर्न शील्ड युद्ध अभ्यास किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – श्रीलंका✔
श्रीलंकाई सेना ने सबसे बड़े युद्ध अभ्यास “वेस्टर्न शील्ड” का आयोजन करने का निर्णय लिया है,यह अभ्यास जुलाई 2019 में होना है ।

9 ➡हाल ही में कार्तिक चन्द्र रथ का निधन हुआ, वे किस राज्य से सम्बंधित थे?
उत्तर – ओडिशा✔
कार्तिक चन्द्र रथ ओडिशा के थिएटर कलाकार थे।

10 ➡“सैफरन स्वोर्ड्स : सेंचुरीज ऑफ़ इंडिक रेजिस्टेंस टू इन्वेडर्स” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
उत्तर – मनोशी✔




11 ➡ राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी कांफ्रेंस 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
उत्तर – लखनऊ✔
इस कांफ्रेंस के आयोजन पहली बार उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है ।

12 ➡नेपाल-भारत फ्रैंचाइज़ी निवेश प्रदर्शनी व सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – काठमांडू✔
यह आयोजन 15-16 मई 2019 में किया जाएगा ।

13 ➡ हाल ही में किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी ने रयुगु क्षुद्रग्रह पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया?
उत्तर – जापान✔

14➡  हाल ही में किस देश में विश्व का पहला स्मार्टफ़ोन लांच किया गया?
उत्तर – दक्षिण कोरिया✔

15➡ हाल ही में किस राज्य में AFSPA को आंशिक रूप से हटाया गया है?
उत्तर –अरुणाचल प्रदेश✔

16➡ LIC का नया मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर – विपिन आनंद✔

17➡  राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 अप्रैल✔

18 ➡ किस संगठन के भारतीय वैज्ञानिकों ने “मुरेन एंडोपेपटाईडेस” नामक नए एंजाइम की खोज की है? उत्तर – सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) ✔

19 ➡हाल ही में भारत के किस रेलवे स्टेशन सर्वप्रथम ISO प्रमाणीकरण दिया गया?
उत्तर – गुवाहाटी रेलवे स्टेशन ✔

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन देश में ISO प्रमाणीकरण प्राप्त करें वाला पहला स्टेशन बन गया है ।

20 ➡  भारतीय मानक ब्यूरो किस IIT के साथ मिलकर मानकीकरण के लिए कार्य करेगा?
उत्तर – IIT दिल्ली✔

 
21➡ किस भारतीय को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ज़ायेद मैडल” से सम्मानित किया जायेगा?
उत्तर – नरेन्द्र मोदी✔


22➡वित्त वर्ष 2019 - 20  की पहली द्वि-मासिक नीति में आरबीआई ने रेपो रेट को कितना रखा है?
उत्तर – 6%✔


23 ➡एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान कितना रखा है?
उत्तर - 7.2 %✔


24➡ शिकागो के इतिहास की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला मेयर कौन बनीं?
उत्तर – लोरी लाइटफुट✔


25➡ हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में मैत्री पुल का निर्माण किया?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर✔


26 ➡हाल ही में दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने समलैंगिकता के लिए मृत्युदंड की सजा का प्रावधान किया है?
उत्तर –ब्रूनेई✔


27➡ अंतर्राष्ट्रीय माइन जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 4 अप्रैल✔


28➡ हाल ही में किस स्वास्थ्य संतान ने स्टेट ऑफ़ ग्लोबल एयर 2019 रिपोर्ट जारी की?
उत्तर – हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिट्यूट✔


29 ➡NuGen मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
उत्तर – भारत✔


30 ➡ हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा फायेंग गाँव भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – मणिपुर✔


31 ➡हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा कैफ़े साइंटिफिक किस राज्य से सम्बंधित है?
उत्तर – केरल✔


32➡भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के ई-लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में किस राज्य को प्रथम स्थान मिला?
उत्तर – तेलंगाना✔


33 ➡किस भारतीय मनोचिकित्सक ने 2019 जॉन डर्क्स कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड जीता?
उत्तर – विक्रम पटेल✔


34 ➡हाल ही में AUSINDEX 2019 अभ्यास की शुरुआत किस स्थान पर हुई?
उत्तर – विशाखापट्नम✔


35➡ हाल ही में कौन सा लैटिन अमेरिकी देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ?
उत्तर – बोलीविया✔


36 ➡“कुंदन: सैगल्स लाइफ एंड म्यूजिक” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर –शरद दत्त✔


37➡ हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे MH-60R सीहॉक हेलिकॉप्टर किस देश से सम्बंधित हैं?
उत्तर – अमेरिका✔


38➡ हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए टिप लाइन नामक फीचर लांच किया है?
उत्तर – व्हाट्सएप्प✔


व्हाट्सएप्प यूजर्स समाचार की सत्यता की जांच के लिए मेसेज को व्हाट्सएप्प नंबर
+91 9643-000-888
पर फॉरवर्ड कर सकते हैं ।
जिससे समाचार को  “सत्य”, “असत्य”, “भ्रामक”, “विवादित” तथा “क्षेत्र से बाहर” के रूप में श्रेणीबद्ध किया जा सकता है।


39 ➡भारत-अफ्रीका कृषि व ग्रामीण विकास संस्थान (IAIARD) की स्थापना किस देश में की जायेगी?
उत्तर – मलावी✔


40➡ किस देश ने विश्व में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 5G नेटवर्क लांच किया?
उत्तर – दक्षिण कोरिया✔


Latest jobs notification, admit card, results vacancies etc available in this APP.

#all government job,
 #sarkari naukri,
 #sarkari result,
#employment news
#employment notification

For download this app 
Touch and go below link👇👇👇👇


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wGovernmentjobforall10thtoprofessionaldegree_8827560

41 ➡ ग्लेनफिडिच इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर 2019 के लिए किस भारतीय कलाकार को चुना गया है?
उत्तर – राजू बरैया। (बड़ोदरा)✔


42➡हाल ही में जे. महेंद्र का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र के क्षेत्रीय   सिनेमा के फिल्ममेकर थे ?
उत्तर – तमिल सिनेमा !✔
( निधन चेन्नई 2 अप्रील 2019)


43  ➡ 2019 योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब किसने जीता?
उत्तर – विक्टर एक्सेलसन✔


44➡ हाल ही में किस देश ने तियानलियन II-01 सैटेलाइट लांच किया ?
उत्तर – चीन✔

हाल ही में चीन ने तियानलियन II-01 सैटेलाइट लांच किया। यह एक डाटा रिले सैटेलाइट है ।



45➡विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 अप्रैल✔
2 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है ।



46  ➡हाल ही में किस देश ने लगातार तीसरी बार ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा जीती?
उत्तर – भारत✔
भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे वर्ष ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा जीती ।



47  ➡ 2019 फार्मूला 1 बहरीन ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता किसने जीती?
उत्तर – लुईस हैमिलटन (ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर)✔



48➡ हाल ही में कंधामल हल्दी को भौगोलिक संकेत टैग प्रदान किया गया, यह हल्दी किस राज्य से सम्बन्धी है?
उत्तर – ओडिशा (भारत )✔



49 ➡जमात-ए-इस्लामी तथा JKLF पर लगाए गये प्रतिबन्ध की समीक्षा के लिए गठित ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर – जस्टिस चन्द्र शेखर ✔
यह प्रतिबन्ध अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत लगाया गया है ।



50➡ स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति किसे चुना गया है?
उत्तर – ज़ुज़ाना कापुतोवा ✔



एक मे 4 app रेल inquiry pnr status, yutube, web information, कैलक्यूलेटर etc ...
डाउनलोड जरूर करें ।



https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wSBINDIANRAILINQUIRYLIVE_8815391

51➡ पुरुष एकल वर्ग में 2019 मिआमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?
उत्तर – रॉजर फेडरर✔


52➡ हाल ही में इसरो ने किस लांच व्हीकल के द्वारा 29 उपग्रहों को लांच किया?
उत्तर – PSLV भारतीय अंतरिक्ष   ✔
(1 अप्रैल 2019 को )


53 ➡ सुल्तान अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट किस टीम ने जीता?
उत्तर – दक्षिण कोरिया✔


54 ➡अर्थ ऑवर 2019 कब मनाया गया?
उत्तर – 30 मार्च✔


55➡ ICC का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया? उत्तर – मनु साहनी✔


56➡ “लिवरे पेरिस” नामक इवेंट में किस देश को गेस्ट ऑफ़ ऑनर चुना गया है?
उत्तर – भारत✔


57➡ हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग साईट ने श्वेत राष्ट्रवाद तथा अलगाववाद पर प्रतिबन्ध लगाया?
उत्तर – फेसबुक✔
फेसबुक ने हाल ही में श्वेत राष्ट्रवाद तथा अलगाववाद पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है। हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए हमले में 50 लोगों की मृत्यु हुई थी, हमलावर में उस हमले का प्रसारण लाइव किया था, उस घटना के बाद फेसबुक ने यह निर्णय लिया ।



58➡ हाल ही में केंद्र सरकार ने किस वस्तु के लिए ब्लॉकचेन इनेबल्ड मार्केटप्लेस एप्प लांच की है?
उत्तर – कॉफ़ी ✔

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में कॉफ़ी के लिए ब्लॉकचेन इनेबल्ड मार्केटप्लेस एप्प को लांच किया। इसके द्वारा किसानों को बाज़ार से जुड़ने में सहायता मिलेगी और उन्हें अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा ।


59➡ हाल ही में किस भारतीय को क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड आर्डर ऑफ़ द किंग ऑफ़ तोमिस्लाव से सम्मानित किया गया?
उत्तर – रामनाथ कोविंद ✔


60 ➡ “गाँधी : द राइटर” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर – भवानी भट्टाचार्य ✔




61➡ हाल ही में प्रवासी भारतीय सम्मान किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – डॉ. राजेंद्र जोशी ✔


62➡स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एअरपोर्ट अवार्ड्स 2019 के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ हवाईअड्डा कौन सा है?
उत्तर – इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ।✔
हाल ही में स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एअरपोर्ट अवार्ड्स 2019 प्रदान किये गये, यह पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम बेस्ड कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रैक्स द्वारा प्रदान किये गए ।
इस वर्ष भारत का इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा 59वें स्थान पर रहा, पिछले वर्ष यह 66वें स्थान पर था।




best photo editor app free download & use 

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.wSBPHOTOEDITOR_8419845



63 ➡हाल ही में किस राज्य के लिए आतंक मॉनिटरिंग समूह की स्थापना को मंज़ूरी दी गयी है?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर✔


64 ➡किस IIT ने विप्रो के साथ 5G तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एडवांस्ड शोध के लिए समझौता किया है?
उत्तर – IIT खड़गपुर✔


65 बायो एशिया 2019 में जीनोम वैली एक्सीलेंस वैली पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – डॉ. डॉन क्लीवलैंड ✔





Today's Quiz :-
Qus :- 2020 के ओलंपिक गेम्स  कहाँ होंगे ?
A जर्मनी।     B   जापान।   C    चीन। 
GIVE ANSWER IN COMNENT SECTION 






THANKS !!!

ABHI D FAITH







DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...