यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

TGT ART (टीजीटी कला) हेतु उपयोगी चित्रकला शैली एवं चित्र विवरण । TGT ART 2021

 



TGT ART (टीजीटी कला) हेतु उपयोगी चित्रकला शैली एवं चित्र विवरण । TGTART 2021 


1👉 राजस्थानी शैली का चित्र



1 चित्र का नाम

➡बनी-ठनी (राधा)

2 चित्रकार का नाम क्या है

➡निहाल चंद

3 किस पर बनाया है

➡कागज

4 किस माध्यम से बनाया है

➡जलरंग

5 किस तकनीक से बना है

➡️टेम्परा

6 किस समय बनाया गया है

➡1760 ई०

7 यह किस शैली का चित्र है

➡️किशनगढ़ 

8 कहां पर संग्रहित किया गया है

➡ राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली

9 बनी-ठनी का मूल नाम

➡जरिना


➡ कृपाल सिंह शेखावत, ओ सी गांगुली, राय कृष्णदास ने बनी ठनी को भारतीय मोनालिसा कहा है?


➡ राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध लघु चित्र बनी-ठनी है


➡ 5 मई 1973 को बनी-ठनी का चित्र भारत सरकार के डाकविभाग द्वारा 20 पैसें के डाक टिकट जारी जारीकिया गया

***********************************************************************************

2👉मुगल शैली का चित्र





1 चित्र का नाम

➡जहांगीर मैडोना की तस्वीर

     पकड़े हुए

2 चित्रकार का नाम क्या है

➡अबुल हसन

3 किस पर बनाया है

➡कागज

4 किस माध्यम से बनाया है

➡जलरंग 

5 किस तकनीक से बना है

➡️टेम्परा

6 किस समय बनाया गया है

➡1620 ई०

7 यह किस शैली का चित्र है

➡️मुगल

8 किस का शासन काल था

➡️जहांगीर

9 कहां पर संग्रहित किया गया है

➡राष्ट्रीय संग्रहालय- नई दिल्ली

***********************************************************************************

3👉समीक्षा वादी आर्ट्स शैली  







1 चित्र का नाम

➡️गिद्ध 

2 चित्रकार का नाम

➡️कमलेश दत्त पाण्डेय 

3 किस माध्यम से बना

➡️तैलरंग

4 किस पर बना है

➡️कैनवास 

4 किस सन मे बना

➡️1980 ई०

5 कहाँ पे संग्रहीत है

➡️कमलेश दत्त पाण्डेय के निजी संग्रह में

*********************************************************************************

4👉अमृता शेर-गिल का चित्र




1 चित्र का नाम??

➡Two Elphants 


2 चित्रकार का नाम??

➡अमृता शेर-गिल


3 किस पर बना है??

➡️कैनवास


4 किस माध्यम से बना है?

➡️तैल माघ्यम


5 किस सन मे बना??

➡️1940 ई०


6 किस काल का चित्र है?

➡️आधुनिक काल 


7 कहाँ पे संग्रहीत है??

➡️राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली

**********************************************************************************

5👉मुगल शैली का चित्र





1 चित्र का नाम

➡बाबर सोन नदी पार करते हुए 

2 चित्रकार का नाम क्या है

➡जगन्नाथ

3 किस पर बनाया है

➡कागज

4 किस माध्यम से बनाया है

➡जलरंग 

5 किस तकनीक से बना है

➡️टेम्परा

6 किस समय बनाया गया है

➡1598ई० 

7 यह किस शैली का चित्र है

➡️मुगल

8 किस का शासन काल था

➡️अकबर

9 कहां पर संग्रहित किया गया है

➡राष्ट्रीय संग्रहालय- नई दिल्ली

***********************************************************************************

6👉अमृता शेर-गिल का चित्र



#1 चित्र का नाम??

➡तीन कन्याएँ 


#2 चित्रकार का नाम??

➡अमृता शेर-गिल


#3 किस पर बना है??

➡️कैनवास


#4 किस माध्यम से बना है?

➡️तैल माघ्यम


#5 किस सन मे बना??

➡️1936-40 ई०


#6 किस काल का चित्र है?

➡️आधुनिक काल 


#7 कहाँ पे संग्रहीत है??

➡️राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली


➡ इस चित्र में तीन लड़कियों को एक साथ अवसादग्रस्त मुद्रा में बैठे दिखाया गया है !

**********************************************************************************

7👉बंगाल शैली का चित्र




1 चित्र का नाम
➡राधिका 
2 चित्रकार का नाम
➡मोहम्मद अब्दुल रहमान चुगताई 
3 माध्यम
➡जलरंग
4 किस पर बना है
➡कागज
5 समय
➡1940
6 तकनीक
➡टैम्परा और वाश 
7 कहां संग्रहीत है
➡राष्ट्रीय कला संग्रहालय नई दिल्ली
8 किस शैली में बना है
➡बंगाल शैली

***********************************************************************************



1 चित्र का नाम
➡️माँ और बच्चा
2 चित्रकार का नाम
➡️यामनी राय 
3 किस तकनीक से बना
➡️टैम्परा
4 किस माध्यम से बना
➡️जलरंग
5 किस पर बना है
➡️कागज
6 किस सन मे बना
➡️1930ईo
7 कहाँ पे संग्रहीत है
➡️राष्ट्रिय आधुनिक कला संग्रहालय,दिल्ली


***********************************************************************************
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
source
 internet 


thanx ......
By
TAGS

TGT

TGT ART



TGT 2021

TGT VACANCY

UPTGT



सोमवार, 21 जून 2021

UPSSSC Preliminary Exam Syllabus 2021

About UPSSSC Preliminary Examination Test
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission has released the syllabus for the upcoming preliminary qualifying examination PET 2021.

Candidates of Uttar Pradesh and other states who are dreaming of a government job in Uttar Pradesh, must pass the PET exam conducted by UPSSSC.

Only the candidates who have passed the PET examination 2021 conducted by the Uttar Pradesh UPSSSC will be able to apply for the new government recruitment.


UPSSSC Preliminary Exam Syllabus 2021

Subject Name           Total Marks

Indian History          05

Indian National Movement       05

Geography              05

Indian Economy     05

Indian Constitution & Public Administration   05

General Science    05

Elementary Arithmetic     05

General Hindi     05

General English   05

Logic & Reasoning    05

Current Affairs      10

General Awareness    10

Hindi Gandhans / Vyakran    10




Click Here
👉👉👉👉

Official Website


UPSSSC PET Exam 2021

गुरुवार, 27 मई 2021

इंटरनेट एक्सप्लोरर Internet Explorer क्यों सेवानिवृत्त हो रहा है?

 


🔳  इंटरनेट एक्सप्लोरर क्यों सेवानिवृत्त हो रहा है?

************************************

पहले ये जान लें  क्या  है इंटरनेट एक्सप्लोरर ??


आइये जानते हैं :-



⚫ इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) :




आजकल हम लोग हर जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करते हैं , इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्राउज़र, एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करना पड़ता है । इसी

इंटरनेट एक्सप्लोरर को 1995 में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया था। यह विंडोज़ पर चलने वाला एक वेब ब्राउज़र है।




हाल ही  में  माइक्रोसॉफ्ट ने  यह घोषणा की थी कि Windows 10 के कुछ संस्करणों के लिए Internet Explorer 11 डेस्कटॉप ब्राउज़र 15 जून, 2022 को बंद कर दिया जाएगा। 


हालाँकि, Internet Explorer-आधारित वेबसाइटें और एप्लीकेशन 2029 तक नए माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) मोड पर काम करना जारी रखेंगे।


🔳   इंटरनेट  एक्सप्लोरर क्यों सेवानिवृत्त हो रहा है?

************************************

🌐🔵  इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) जून 2022 में सेवानिवृत्त होगा।


माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर को सेवानिवृत्त कर रहा है क्योंकि यह इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह माइक्रोसॉफ्ट एज पर फोकस कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट एज अधिक सुरक्षित, तेज और आधुनिक ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा।


🔘  Microsoft Edge को क्यों पसंद किया जा रहा है?


1. यह यूजर्स को आधुनिक सुविधाओं का आनंद लेने में सक्षम बनाता है जैसे ब्राउजर टैब प्रबंधन जिसमें स्लीपिंग टैब फीचर, वर्टिकल टैब, एज कलेक्शन आदि शामिल हैं।


2. यह सुरक्षा पैच जारी करके मैलवेयर या फ़िशिंग हमलों के विरुद्ध ब्राउज़र सुरक्षा को बढ़ाता है।



शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी । IMP GK MCQ ।

 

महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी । IMP GK MCQ 



1 तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं

*Ans : - -ऊर्जा*



2.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?

*Ans : - किरीट*



3.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया 


*Ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल*



4.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?

*Ans : - कवकों द्वारा*



5.: - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?

*Ans : - जे. एल. बेयर्ड*



6.: - किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?

*Ans : - एपिथीलियम ऊतक*



7.: - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?

*Ans : - कुत्ता*



8.: - किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?

Ans : - *Devi*



9: - हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?

*Ans : - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण*



10.: - ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।

*Ans : - मिथेन*



11.: - निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?

*Ans : - पनीर*



12.: - निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?

*Ans : - ड्रेको*




13.: - अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

*Ans : - टार्टरिक अम्ल*



14.: - कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है

*Ans : - oncology*



15.: - घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?

*Ans : - किंग कोबरा*



16.: - भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?

*Ans : - ह्वेल शार्क*



17.: - दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?

*Ans : - प्रोटीन*



18.: - देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?

*Ans : - डाइएसिटिल के कारण*



19.: - इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?

*Ans : - लाल रंग*



20.: - सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?

*Ans : - 7*



21.: - ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?

*Ans : - शोल्स*



22.: - सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।

*Ans : - ऐसीटम*



23.: - दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?

*Ans : - लैक्टोमीटर*



24.: - पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?

*Ans : - ऐलुमिनियम*



25.: - मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?

*Ans : - कैल्सियम कार्बोनेट*



26.: - मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?

*Ans : - ऑक्सीजन*



27.: - आम का वानस्पतिक नाम क्या है?

*Ans : - मेंगीफ़ेरा इण्डिका*



28.: - कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है

*Ans : - -जड़ों से*



29.: - ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?

*Ans : - आंवला*



30.: - सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?

*Ans : - बाघ*



31.: - मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?

*Ans : - तंत्रिका कोशिका*



32.: - दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?

*Ans : - डेंटाइन के*



33.: - किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?

Ans : - *पैरामीशियम*



34.: - निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

*Ans : - चावल*



35.: - मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?

*Ans : - 1350*



*36.: - रक्त में पायी जाने वाली धातु है

Ans : - -लोहा*



37.: - मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?

Ans : - लैक्टिक अम्ल



38.: - किण्वन का उदाहरण है

Ans : - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना



39.: - केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?

Ans : - *एक भी नहीं*



40.: - गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?

*Ans : - विटामिन A*



41. लूणी नदी किस राज्य में बहती है ?

*-- राजस्थान*


42. विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश है ।

*-- भारत*


3. सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ है ?

*-- मुम्बई*


4. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फ़िल्म कौन थी ?

*-- झांसी की रानी*


5. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

*-- के. सी. नियोगी*


6. भारत में गरीबी रेखा से नीछे रहने वाले सर्वाधिक किस राज्य में है ?

*-- उड़ीसा*


7. काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मणि जाती है ?

*-- कपास*


8. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?

*-- 1 दिसम्बर*


9. कोका-कोला कम्पनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

*-- एटलांटा*


10. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए ।

*-- 25 वर्ष*


11. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता है ?

*-- 8 मार्च*


12. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

*-- मांडला में*


13. भारत का परमाणु रिएक्टर का ध्रुव कहाँ स्थित है ?

*-- ट्राम्बे*


14. 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' कहाँ स्थित है ?

*-- न्यूयार्क में*


15. 'रेड क्वायर' कहाँ स्थित है ?

*-- मास्को में*


16. आस्वान बांध किस नदी बना है ?

*-- नील नदी पर*


17. 'पेंटागन' क्या है ?

*-- अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय*


18. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है ।

*-- अमरकंटक*


19. किसी पिन(PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है ।

*-- डाकघर से सम्बंधित पोस्टल जॉन की संख्या*


20. कौन सी जल-संयोगी यूरोप को अफ्रीका से अलग करती है ?

*-- जिब्राल्टर

सोमवार, 8 मार्च 2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला पर दिवस विशेष ! MAHILA DIVAS ! 2021

                              !! अंतर्राष्ट्रीय महिला पर दिवस विशेष !!

                                                   ---------------------------------------------------


" International Womens Day " हर साल मार्च की 8 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं के लिए खास तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कब और कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत????





आइये जानते हैं ⏩⏩⏩

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। जिसमें महिलाओं के विकास, सम्मान और अधिकारों के बारे में बात की जाती है और स्कूल से लेकर कॉलेजों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए उन्हें गिफ्ट भी दिए जाते हैं। लेकिन आखिर कहां से आया इस दिन को मनाने का आइडिया और कब से हुई इसे मनाने की शुरूआत, जानेंगे इसके बारे में..




कब से हुई थी इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत ⏩
********************************************************



महिला दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1908 में महिला मजदूर आंदोलन से हुई थी। जो अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। तकरीबन 15 हज़ार महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया था और बराबरी के अधिकार की मांग की थी। जिसमें काम करने के समय को कम करवाने, अच्छी तनख़्वाह और वोटिंग के अधिकार के मुद्दे खास थे। लगभग एक साल बाद, अमरीका की सोशलिस्ट पार्टी ने पहले राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद महिला दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का विचार एक महिला क्लारा ज़ेटकिन ने दिया था।

 

क्लारा उस वक़्त कोपेनहेगेन में कामकाजी महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शिरकत कर रही थीं। कांफ्रेंस में उस समय  लगभग 100 महिलाएं मौजूद थीं, जो 17 देशों से आई थीं। इन सभी महिलाओं ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंज़ूर किया। पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस साल 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विटज़रलैंड में मनाया गया था। लेकिन इसे औपचारिक मान्यता साल 1975 में उस समय मिली थी जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे मनाना शुरू किया था।



वर्तमान वर्ष 2021 की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ⏩
********************************************


इस साल इसका थीम 'Women in leadership: an equal future in a COVID-19 world' ("महिला नेतृत्व: COVID-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना") रखी गई है। यह थीम COVID-19 महामारी के दौरान दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं के योगदान को समर्पित करती है।



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य ⏩
**********************************


“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” मनाने का उद्देश्य महिलाओं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं ये बताना है। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी करना है। स्वास्थ्य, सुरक्षा, नौकरी, पद्दोन्नति किसी भी मामले में महिला हैं ये सोचकर उन्हें पीछे रखने वालों को जगाना है। 

वह स्त्री है जिसने तुम्हें इस पृथ्वी पर अस्तित्व दिया और आज उसे ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है 

पुरुष प्रधान समाज की रूढ़िवादिता से आगे बढ़ो स्त्रियों का सम्मान करो उन्हें भी अपने जीवन का पूरा हक है।

स्त्री बेटी है बहन है बहू है मां है पत्नी है उसका हर रूप बहुत ही अद्भुत और विशाल है आओ स्त्री का झुक कर करे सम्मान केवल 1 दिन ही नहीं ...





कथा व्यास आचार्य श्री राजललन (गोपाल) जी महाराज के सौजन्य से।।

                         नारी          


नारी माता, बहन है , नारी व परिवार । ...

नारी से घरबार है, है रिश्तों में जान । ...

नारी लक्ष्मी, शारदा, नारी दुर्गा रूप । ...

नारी शिशु को जन्म दे, करे जगत विस्तार । ...

नारी से घर स्वर्ग है, रहता प्रभु का वास

सृष्टि नहीं नारी बिना, यही जगत आधार।

नारी के हर रूप की, महिमा बड़ी अपार।।


जिस घर में होता नहीं, नारी का सम्मान।

देवी पूजन व्यर्थ है, व्यर्थ वहाँ सब दान।।


लक्ष्मी, दुर्गा, शारदा, सब नारी के रूप।

देवी सी गरिमा मिले, नारी जन्म अनूप।।


कठिन परिस्थिति में सदा, लेती खुद को ढाल।

नारी इक बहती नदी, जीवन करे निहाल।।


नारी, नारी का नहीं, देती आयी साथ।

शायद उसका इसलिए, रिक्त रहा है हाथ।।


खुशियों का गेरू लगा, रखती घर को लीप।

नारी रंग गुलाल है, दीवाली का दीप।।


खुशियों को रखती सँजो, ज्यों मोती को सीप।

नारी बंदनवार है, नारी संध्या दीप।।


तार-तार होती रही, फिर भी बनी सितार।

नारी ने हर पीर सह, बाँटा केवल प्यार।।


पायल ही बेड़ी बनी, कैसी है तकदीर।

नारी का क़िरदार बस, फ्रेम जड़ी तस्वीर।।


नारी को अबला समझ, मत कर भारी भूल।

नारी इस संसार में, जीवन का है मूल।।


है सावित्री सी सती, बनती पति की ढाल।

पतिव्रत नारी सामने, घुटने टेके काल।।


नारी मूरत त्याग की, प्रेम दया की खान।

करना जीवन में सदा, नारी का सम्मान।।


सूना है नारी बिना, सारा यह संसार।

वह मकान को घर करे, देकर अपना प्यार।।


नारी तू अबला नहीं ,स्वयं शक्ति पहचान।

अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान।।


क्यों नारी लाचार है, लुटती क्यों है लाज।

क्या पुरुषत्व विहीन ही, हुई धरा ये आज।।


जब तक वह सहती रही, थी अबला लाचार।

ज्यों ही वह कहने लगी, बनी अनल, अंगार।।


संस्कृति की वाहक यही, इससे रीति- रिवाज।

नारी ही निर्मित करे, सुंदर सभ्य समाज।।


मन के जख़्मों की कहो, कहाँ लगाऊँ हाँक।

पत्नी ने यह सोचकर लिया चोट को ढाँक।।


दिन भर वह खटती रही, हुई सुबह से शाम।

घर आकर पति ने कहा, क्या करती हो काम?


कुक, टीचर, आया कभी , करे नर्स का रोल।

फिर भी क्यों घर में नहीं, नारी का कुछ मोल।।


नयी वधू के स्वप्न नव, अभी न पाये झूम।

औ दहेज की आग में, झुलस गयी मासूम।।


नारी, अबला ही रही, बदला कहाँ समाज।

अब भी लगती दाँव पर, द्रोपदियों की लाज।।


'साँप-नेवले'- सा हुआ, सास- बहू का प्यार।

छोटी सी तकरार में, टूट गया परिवार।।


अग्निपरीक्षा कब तलक, लेगा सभ्य समाज।

नारी की खातिर नहीं, बदला कल या आज।।


जयद्रथ, दु:शासन खड़े, गली-गली में कंस।

द्रौपदियाँ लाचार हैं, कौन करे विध्वंस।।


पहनावा ही था ग़लत, किया सभी ने सिद्ध।

चिड़िया रोती रह गई, बरी हो गये गिद्ध।।


हुआ पराया मायका, अपना कब ससुराल।

किस घर को अपना कहूँ, नारी करे सवाल।।


बनें आर्थिक रूप से, नारी सभी सशक्त।

बदलेगा यह देश तब, यही कह रहा वक्त।।


ओ नारी! सुन तू नहीं, एक उतारा वस्त्र।

पा ले हर अधिकार को, उठा स्वयं अब अस्त्र।।


घर कोई उजड़े नहीं, बदलें अगर विचार।

बहुओं को भी मिल सके, बेटी जैसा प्यार।।


ज्यों ही फैला गाँव में, कोई भीषण रोग।

नई बहू मनहूस है, लगा दिया अभियोग ।





हमारे ब्लॉग से जुड़े समस्त महिला मित्रों एवं देश की सभी माताओं बहनो को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!!!  🙏🙏🙏
हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।

#ABHI D FAITH

 


DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...