यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

बजट 2019 । BUDGET 2019 । जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा,आपकी जेब पर इतना पड़ेगा असर । क्या है ख़ास( MODI -2) के बजट में ?:


[बजट 2019] जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा,आपकी जेब पर इतना पड़ेगा असर ।
क्या है ख़ास( MODI -2) के बजट में ?:-
******🔹******🔹🔹🔹🔹🔹*******🔹



पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री (पूर्णकालिक) ने देश का आम बजट पेश किया।यहां बता दें कि पूरे विश्व मे वर्तमान में 16 महिला वित्तमंत्री हैं जिनमे भारत भी शामिल है । नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (MODI -2 )का पहला बजट इस लिहाज से ऐतिहासिक रहा। बजट में की गई घोषणाओं के आधार पर देखा जाए तो इसमें जहां मिडिल क्‍लास को कोई विशेष रियायत नहीं दी गई वहीं अमीरों पर सरकार ने सरचार्ज लगा दिया। इसके अलावा कई ऐसी घोषणाएं की गई, जिसकी उम्मीद नहीं थी। बजट को लेकर शेयर बाजार की भी प्रतिक्रिया  निराशाजनक रही। हालांकि, इन सबके बावजूद ऐसी घोषणाएं बजट वर्ष 2019 में की गई, जो बेहद अहम हैं और आपके लिए जानना जरूरी है
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमरण शुक्रवार को केन्द्रीय बजट पेश किया। इस बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक रुपए एक्साइज ड्‍यूटी लगाने की घोषणा की गई। 

➡ वित्तमंत्री की घोषणा के चलते पेट्रोल और डीजल एक रुपए महंगे हो जाएंगे, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई। इसके चलते इस तरह के वाहन सस्ते हो जाएंगे।

➡ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा भारत का कर्ज जीडीपी का 5 फीसदी से भी कम है. 1,2,5,10,20 रुपये के सिक्‍के जारी किए जाएंगे।

➡ सोने और बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दी गई है। जिसके बाद अब ये उत्पाद महंगे हो जाएंगे। देश में नहीं बनने वाले रक्षा उत्पाद सीमा शुल्क से मुक्त रहेंगे।

➡ 45 लाख रुपए तक के हाउसिंग लोन के ब्याज पर छूट 2 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपए कर दी गई है। इससे मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स में फायदा होगा। दूसरी ओर मध्यम वर्ग को आयकर में कोई छूट नहीं दी गई है। सरकार ने धनाढ्‍य वर्ग पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा की है।
➡इसके साथ ही कॉरपोरेट टैक्स की दरों में कटौती की घोषणा की गई है। 400 करोड़ रुपये तक के रेवेन्यू वाले कंपनियों को अब 30 फीसदी के मुकाबले 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा।


➡ अमीरों पर टैक्स की मार, लेकिन मिडिल क्लास को भूले
हर बार की तरह इस बार भी मिडिल क्लास की नजर टैक्स स्लैब पर थी ।लेकिन वित्त मंत्री ने सैलरी क्लास को निराश किया ।
➡ नौकरीपेशा लोगों को इस बजट में कोई राहत नहीं दी गई है। सरकार ने आयकर स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

 ➡2 लाख हो या तीन लाख या चाहे 10 लाख की आय वाला व्यक्ति क्यों ना हो, किसी को भी राहत नहीं मिली है । टैक्स स्लैब में किसी तरह का चेंज नहीं है, लेकिन अमीरों पर इस बार टैक्स का भार बढ़ाया गया है । 

 ➡ जिनकी आय 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच है, उन पर 3 फीसदी का अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा।

 ➡  5 करोड़ से अधिक की सालाना आय वालों पर 7  फीसदी का सेस ठोका गया है ।

➡ नकदी इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए सरकार ने अहम घोषणा की है। एक साल के भीतर एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी निकासी पर अब दो फीसदी टीडीएस का भुगतान करना होगा।

जानें क्या हुआ सस्ता ???👉
क्या हुआ मंहगा ???👉
👇👇👇👇👇👇👇👇👇

➡ सस्ता : 
🔹🔹🔹🔹🔹
रक्षा उपकरण,

 चमड़े का सामान,

 इलेक्ट्रिक वाहन, 

45 लाख रुपए तक का घर।

➡ महंगा : 
🔹🔹🔹🔹🔹
सोना,
 सीसीटीवी, 
ऑटो पार्ट्‍स,
 मार्बल टाइल्स,
 पीवीसी, 
किताबें,
 पेट्रोल-डीजल,
 काजू, 
मेटल फिटिंग, 
सिंथेटिक रबर,
 डिजिटल वीडियो कैमरा।

📝ABHI D FAITH


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanx

DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...