पैरालंपिक खेल 2020 से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रश्नोत्तरी
पदक विजेता
गोल्ड मेडल
इस पैरालंपिक खेलों में
भारत ने जो पाँच गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, उनमें से दो शूटिंग, दो बैडमिंटन और एक
जैवलिन थ्रो में मिला है ।
इस बार देश के लिए सबसे
पहला गोल्ड मेडल अवनि लेखारा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग
मुक़ाबले में हासिल किया था ।
दूसरा गोल्ड मेडल सुमित
एंटिल ने भाला फेंकने में प्राप्त किया ।
इसके बाद मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल की शूटिंग
प्रतियोगिता में तीसरा, प्रमोद भगत ने बैडमिंटन
में देश के लिए चौथा और कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में ही देश को पाँचवा गोल्ड मेडल
दिलाया ।
👉LIKE, SHARE
& SUBSCRIBE THIS CHANNEL FOR IMPROVE YOUR KNOWLEDGE
👍👍👍👇👇👇
https://youtube.com/c/ABHIDFAITH
सिल्वर मेडल
टोक्यो पैरालंपिक खेलों
में भारत ने अब तक कुल आठ सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं. इनमें से एथेलेटिक्स में
सबसे ज्यादा पाँच सिल्वर मेडल मिले हैं.
हालांकि भारत ने 2020 खेलों के पहले तक जितने
भी पैरालंपिक मेडल हासिल किए थे, उनमें सिल्वर मेडल की
कुल संख्या केवल चार ही थी । इनमें से दो 1984 के खेलों में मिले थे, जबकि एक-एक 2012 और 2016 के पैरालंपिक खेलों में
प्राप्त हुए थे ।
इस बार देश के लिए सबसे
पहला सिल्वर मेडल टेबल टेनिस के एकल मुक़ाबले में भाविना पटेल ने जीता था. उनके
बाद निषाद कुमार ने हाई जंप में, तो योगेश कथुनिया ने
चक्का फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर हासिल किया ।
देंवेद्र झाझरिया ने
भाला फेंकने में सिल्वर प्राप्त किया. इसके बाद, मरियप्पन थंगावेलू और
प्रवीण कुमार दोनों ने हाई जंप में सिल्वर मेडल अपने और देश के नाम किए ।
शूटिंग के 50 मीटर पिस्टल मुक़ाबले
में सिंहराज अढ़ाना ने भी एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. नोएडा के डीएम और
बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने खेल के आख़िरी दिन रविवार को सिल्वर मेडल अपने
नाम किया ।
👉LIKE, SHARE
& SUBSCRIBE THIS CHANNEL FOR IMPROVE YOUR KNOWLEDGE
👍👍👍👇👇👇
https://youtube.com/c/ABHIDFAITH
ब्रॉन्ज़ मेडल
2020 के पैरालंपिक खेलों में
देश की झोली में अब तक 6 ब्रॉन्ज़ मेडल आए.
इनमें से एथेलेटिक्स और शूटिंग में दो-दो, आर्चरी और बैडमिंटन में
एक-एक ब्रॉन्ज़ हासिल हुए हैं ।
सबसे पहले सुंदर सिंह
गुर्जर ने भाला फेंकने में ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया, तो सिंहराज अढ़ाना ने
शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में ब्रॉन्ज़ अपने नाम
किया. सिंहराज ने उसके बाद शूटिंग के 50 मीटर पिस्टल मुक़ाबले
में भी सिल्वर मेडल हासिल किया ।
उसके बाद शरद कुमार ने
हाई जंप में तो अवनि लेखारा ने शूटिंग के 50 मीटर राइफ़ल मुक़ाबले
में ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया ।
इस तरह इस बार के
पैरालंपिक खेलों में अवनि लेखारा और सिंहराज अढ़ाना दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने-अपने नाम
दो मेडल किए हैं ।
आर्चरी में हरविंदर
सिंह ने तो बैडमिंटन में मनोज सरकार ने भी इस बार ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है ।
कुल पदक :- 19
स्वर्ण पदक :- 5
रजत पदक :- 8
कांस्य पदक :- 6
👉LIKE, SHARE
& SUBSCRIBE THIS CHANNEL FOR IMPROVE YOUR KNOWLEDGE
👍👍👍👇👇👇
https://youtube.com/c/ABHIDFAITH
पैरालंपिक खिलाड़ी का नाम पदक खेल
1.
अवनिल लेखरा स्वर्ण शूटिंग
2.
सुमित आंतिल स्वर्ण भाला फेंक
3.
मनीष नरवाल स्वर्ण शूटिंग
4.
प्रमोद भगत स्वर्ण बैडमिंटन
5.
कृष्णा नागर स्वर्ण बैडमिंटन
6. भविना बेन पटेल रजत टेबिल
टेनिस
7. निषाद कुमार रजत ऊंची
कूद
8. योगेश कथूनिया रजत चक्का फेंक
9. देवेंद्र झाझरिया रजत भाला
फेंक
10. मरियप्पन थंगवेलू रजत ऊंची कूद
11. प्रवीण कुमार रजत ऊंची
कूद
12. सिंह राज अधाना रजत शूटिंग
13. सुहास यतीराज रजत बैडमिंटन
14. सुरेन्द्र सिंह कांस्य भाला फेंक
15. सिंह राज अधाना कांस्य शूटिंग
16. शरद कुमार कांस्य ऊंची कूद
17. अवनि लेखरा कांस्य
शूटिंग
18. हारविनदर सिंह कांस्य तीरंदाजी
19. मनोज सरकार कांस्य बैडमिंटन
👉LIKE, SHARE
& SUBSCRIBE THIS CHANNEL FOR IMPROVE YOUR KNOWLEDGE
👍👍👍👇👇👇
https://youtube.com/c/ABHIDFAITH
पैरालम्पिक महत्त्वपूर्ण
प्रश्नोंत्तरी
1- उदघाटन समारोह के ध्वज वाहक बने >> टेक चंद
2- समापन समारोह की ध्वज वाहक बनी > अवनी लेखरा
3-
पैरालम्पिक का आयोजन हुआ >>>>
टोक्यो {जापान }
4-
पैरालम्पिक खेल 2020 कब से कब तक
हुये >> 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021
5-
पैरालम्पिक खेल 2020 कौन सा संस्करण था >> 16 वां
6-
पैरालम्पिक खेल 2020 का शुभंकर रहा >>> सोमाइटी [somity]
7-
पैरालम्पिक खेल के ध्वज की लंबाई और चौड़ाई अनुपात >> 2:3
8-
पैरालम्पिक खेल 2020 केआई थीम >> पंखों से उड़ान
9-
पैरालम्पिक खेल का 15 वां संस्करण था
>>> रियो पैरालम्पिक खेल 2016
10- कितने देशों ने पैरालम्पिक खेल 2020 में इस
वर्ष प्रतिभाग किया >>> 163
11- पैरालम्पिक खेल 2020 में कुल कितने खेल हुये >>> 22
12- पैरालम्पिक
खेल 2020 का पहला स्वर्ण पदक जीता > पैगेग्रीको
[औस्ट्रेलिया]
13- पैरालम्पिक खेल का मुख्यालय >> बॉन [जर्मनी ]
14- पैरालम्पिक खेल 2020 मे मशाल > सकुरा
15- पैरालम्पिक खेल के वर्तमान अध्यक्ष > एंडरियू पार्सन्स पैरालम्पिक
खेल 2020
16- पैरालम्पिक खेल की आधिकारिक भाषा >> अँग्रेजी,स्पेनिश, जर्मन
17- पैरालम्पिक खेल 2020 में भारत का पदकों में
स्थान >> 24वां
18- पैरालम्पिक खेल 2020 मे प्रथम स्थान वाला देश >> चीन [सबसे अधिक पदक 207]
19- पैरालम्पिक खेल 2020 में भारत की प्रथम पदक
विजेता >>भविना बेन पटेल [रजत]
20- पैरालम्पिक खेल 2020 की पहली नौकायन खिलाड़ी >> प्राची यादव
21- पैरालम्पिक खेल का 17 वां संसकरण होगा >>2024 [पेरिस]
22- पैरालम्पिक खेल 2020 में भारत की तरफ से कुल
खिलाड़ी >>54
23- पैरालम्पिक खेल 2020 का आयोजक स्टेडियम >> न्यू नेशनल स्टेडियम
[टोक्यो]
24- भारतीय पैरालम्पिक खेल की अध्यक्ष >> दीपा मालिक
25- भारत ने पैरालम्पिक खेल में पहली बार हिस्सा लिया >> 1972 में [हीडलवर्ग, जर्मनी]
👉LIKE, SHARE
& SUBSCRIBE THIS CHANNEL FOR IMPROVE YOUR KNOWLEDGE
👍👍👍👇👇👇
https://youtube.com/c/ABHIDFAITH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanx