आबादी में चीन को पछाड़ कर भारत ने हासिल किया पहला स्थान, भारत अब चीन से 29 लाख आबादी ज्यादा
भारत ने जनसंख्या में चीन को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया, अब चीन से ज़्यादा हुई 29 लाख आबादी
यूएनएफपीए UNFPA इंडिया की प्रतिनिधि एंड्रिया वोजनार के सर्वे के निष्कर्ष के मुताबिक 'द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023', जिसका शीर्षक '8 बिलियन लाइव्स,
इनफिनिट पॉसिबिलिटीज INFINITE POSSIBILITIES :
'द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस' , ने बुधवार को जारी किया, जिसमें कहा गया है कि भारत की जनसंख्या 1,428.6 मिलियन है, जबकि चीन की जनसंख्या 1,425.7 मिलियन है, जिसमें 2.9 मिलियन का अंतर है। एक तरफ चीन में बच्चे पैदा करने की दर कम हुई है, और वो इस साल माइनस में दर्ज की गई ।
रिपोर्ट में ताजा आंकड़े 'जनसांख्यिकीय संकेतक' की Catagory में दिए गए हैं।
1950 के दशक के बाद से यह पहली बार है कि भारत की जनसंख्या चीन से आगे निकल गई है, जब संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या डेटा एकत्र करना और जारी करना शुरू किया था।
हालांकि, भारत में, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश की वार्षिक जनसंख्या वृद्धि 2011 के बाद से औसतन 1.2% रही है, जबकि पिछले 10 वर्षों में यह 1.7% थी।
आबादी में चीन को पछाड़ भारत ने हासिल किया पहला स्थान, अब चीन से 29 लाख आबादी ज्यादा
भारत आबादी अब
सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों की लिस्ट में भारत का नाम सबसे ऊपर है। भारत की वर्तमान जनसंख्या 1 अरब 42 करोड़ 50 लाख 83 हजार से अधिक है।
Tags
#भारत की आबादी
#भारत विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय देश
#भारत में जनसंख्या
#भारत की जनसंख्या कितनी है?
#भारत की जनसंख्या
#भारत की आबादी
#India World Most Populous Country
#Population in India
#Bharat ki aabadi kitni hai
#भारत की आबादी
#सबसे ज्यादा आबादी वाला देश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanx