KANYA SUMANGLA YOJNA कन्या सुमंगला योजना
*************************************************
· राज्य मे कन्या की स्वास्थ्य एवम शिक्षा की की स्थिति को सुधारना।
· राज्य मे कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना।
· राज्य मे समान लिंगानुपात स्थापित करना।
· बाल विवाह को रोकना।
· नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन
· इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ध्वारा बेटियो के लिए लागू किया गया है।· इस योजना का मुख्य आशय बेटियो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।· इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रुपए है।· इस योजना के तहत बेटियो का जन्म दर को बढ़ाना, समाज मे पुरुष समान स्थान देना, पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना, बाल-विवाह को रोकना आदि जैसे आशय को पूरा करना है।· इस योजना के तहत आवेदक दो बेटियो के तहत आवेदन कर सकता है।· इस योजना का लाभ दोनों बेटियो को बराबर प्राप्त होगा।· योजना का लाभ बेटी के जन्म से उसके स्नातक तक के अभ्यास तक प्राप्त होगा।· योजना के तहत मिलने वाले लाभ आवेदन की तिथि से 3 महीने के भीतर मे आवेदक के बैंक खाते मे जमाहोगे।· इसके तहत भुगतान जून, सितम्बर, दिसंबर व फरवरी माह मे होगे।· इसके तहत मिलने वाली धनराशि Online रूप से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मे जमा होगी।· इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मे होना अनिवार्य है।· नाबालिग आवेदको के लिए मिलने वाला लाभ उसके माता \ पिता या अभिभावक के खाते मे जमा होगा।
· राशन कार्ड
· आधार कार्ड (माता-पिता \ अभिभावक का \ यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) \ PAN कार्ड \ Voter ID \ Driving Licence \ Passport \ बैंक पासबूक
· परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन।
· बालिका का नवीनतम फोटो।
· शपथ पत्र 10 रुपए के स्टम्प पेपर पर।
· बैंक पासबूक
· आवेदक व बालिका का नवीनतम सयुंक्त फोटो
· परिवार आई. डी. हेतु पहेले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान \ पंजीकरण संख्या / रशीद (यदि लागू हो)
· गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
· मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
Online Registration for Kanya Sumangala Yojana
· Online Registration के लिए आपको सबसे पहेले योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
(अभी इस योजना की अधिकृत Website का निर्माण कार्य हो रहा है, जैसे ही यह हो जाता है हम आपको आगे की प्रक्रिया से अवगत करेंगे।)
Offline Apply
- कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आप जैसे ही होम पर जायेंगे आपके सामने कन्या सुमंगला योजना का एक लिंक प्राप्त होगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा
- आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी सूचना को सही से भरना होगा, सभी सूचनाए भरने के बाद आपको नीचे एक कैप्चा कोड को भरना है, अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है, इस प्रकार आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, यह योजना 1 अप्रैल 2019 से शुरू की जाएगी इसके बाद आप आवेदन कर सकते है
· सबसे पहेले आपको Kanya Sumangala Yojana Application Form प्राप्त करना होगा।
· अब आपको Form को सही से भरना है और उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ को जोड़ना है।
· अब प्राप्त सभी Offline आवेदनो को जिला परिवीक्षा अधिकारी ध्वारा Online अपलोड किया जाएगा। अब आगे की सारी प्रक्रिया Online रूप से होगी।
· ध्यान दे डाक ध्वारा भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होगे ।
· आपको इसके तहत आवेदन करने के लिए जो भी श्रेणी लागू होती है उसके लिए आप आवेदन कर सकते है।
· जब आप एक बार इस YOJNA के तहत आवेदन करते है तब आपको एक पहचान संख्या नंबर या Login ID मिलता है, उसे आवेदक को संभाल कर रखना होगा। क्योकि आगे के सभी आवेदन के लिए यह आपको काम आएगा।
श्रेणी 1 – नवजात बालिकाओ हेतु
· इस श्रेणी के तहत 01-04-2019 या उसके बाद जन्मी बालिका के लिए ही आवेदन कर सकती है।
· इसके तहत आवेदन बालिका की जन्म तिथि के 6 माह के भीतर करना अनिवार्य है।
· बालिका का जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करना है।
· संस्थागत प्रसव पंजीकरण का प्रमाणपत्र अपलोड करना है।
· शपथ पत्र
श्रेणी 2 – टिकाकरण पूर्ण करने वाली बालिकाओ हेतु
· टिकाकरण कार्ड अपलोड करना होगा।
· शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 3 – कक्षा 1 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ हेतु
· प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
· बालिका के कक्षा 1 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विधालय का U-DISE कोड या विधालय का कोड।
· शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 4 – कक्षा 6 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ हेतु
· प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
· बालिका के कक्षा 6 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विधालय का U-DISE कोड या विधालय का कोड।
· शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
· प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या बोर्ड मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
· बालिका के कक्षा 9 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र \ विधालय का U-DISE कोड या विधालय का कोड।
· शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 6 – स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ हेतु
· प्रार्थना पत्र स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या चालू सत्र मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
· 12वी कक्षा का प्रमाणपत्र
· किसी महाविधालय \ विश्वविधालय \ अन्य शैक्षणिक संस्थान मे स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने का प्रवेश शुल्क की रशीद तथा संस्थान का परिचय पत्र की छायाप्रति।
· शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
शपथ पत्र SHAPATH PATRA :-
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
APPLY LINK :-