यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

शिक्षकों के लिए उपयोगी जानकारी

 शिक्षकों के लिए उपयोगी जानकारी-------



1-मिशन प्रेरणा की शुरुआत कब की गई थी?

उत्तर:- 4 सितंबर 2019 को घोषणा हुई और 5 सितंबर 2019 को लागू कर दिया गया।

2-प्रेरणा लक्ष्य को कब तक हासिल करना है?

उत्तर:- 31 मार्च 2022 तक




3-प्रेरणा लक्ष्य किन विषयों के लिए तैयार किए गये है?

उत्तर:- भाषा और गणित

4-कोई भी विद्यालय प्रेरक विद्यालय कब कहलाएगा?

उत्तर:- जब सभी छात्र प्रेरणा लक्ष्य को हासिल कर लेंगे

5:-प्रेरणा सूची में कक्षा- 1,2,3 के लिए कितने लर्निग आउटकम (दक्षताएं) दिए गए हैं?

उत्तर:- 14 दक्षताएं

6-प्रेरणा सूची मे कक्षा-4,5 के लिए कितने लर्निंग आउटकम दिए गए हैं?

उत्तर:- 16 दक्षताएं

7-प्रेरणा तालिका शिक्षकों द्वारा प्रत्येक कितने माह बाद भरी जाएगी?

उत्तर:- 3 माह

8-स्वतंत्र संस्था द्वारा प्रेरक ब्लॉक हेतु ब्लॉक के कितने स्कूलों का चयन किया जाएगा?

उत्तर:- 20 स्कूल

9-आरम्भिक स्तर पर भाषा सीखने का क्रम क्या है?

उत्तर:- सुबोपलि-सुनना, बोलना,पढ़ना, लिखना

10-गणित सीखने-सिखाने का क्रम क्या है?

उत्तर:- अनुभव, भाषा, चित्र, संकेत

11-सीखने की प्रक्रिया किस चरण से होकर गुजरती है?

उत्तर;- अनुभव, चिंतन, अनुप्रयोग, समेकन

12-वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 मे ध्यानाकर्षण शिविर किन-2 कक्षाओं के लिए संचालित है?

उत्तर:- कक्षा-4 से 8 तक

13-फांउडेशन लर्निंग (आधार शिला) शिविर में कौन-कौन सी कक्षाएं शामिल है?

उत्तर:- कक्षा-1,2

14-समावेशी शिक्षा मे कौन-कौन बच्चें शामिल हो सकते है?

उत्तर:- दिव्यांग, सामान्य एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चें

15-शिक्षकों के लिए कितनी हस्त पुस्तिकाएं विकसित की गई हैं?

उत्तर:- 3 हस्त पुस्तकें

16-शिक्षकों के हस्त पुस्तिकाओं के नाम क्या है?

उत्तर:- आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षक संग्रह

17-कक्षा-3 के लिए भाषा का प्रेरणा लक्ष्य क्या है?

उत्तर:- 30 शब्द प्रति मिनट

18:-भाग के 75℅ सवाल हल कर लेना किस कक्षा के लिए प्रेरणा लक्ष्य है?

उत्तर:- कक्षा-5 के लिए

19:-गुणा के 75℅ सवाल हल कर लेना किस कक्षा के लिए प्रेरणा लक्ष्य है?

उत्तर:- कक्षा-4 के लिए

20:-आधार शिला माड्यूल का विकास किन कक्षाओं के लिए किया गया है?

उत्तर:- कक्षा-1,2,3

21-गणित की मौलिक संक्रियाएं कौन -कौन सी है?

उत्तर:- जोड़,घटाना, गुणा, भाग

22-गतिविधियां कितने प्रकार की होती हैं?

उत्तर:- 4-मौखिक, लिखित, सामग्री आधारित, आईसीटी आधारित

23:-आपने दीक्षा एप पर ट्रेनिंग ली है, दीक्षा का फूल फार्म क्या है?

उत्तर:- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग




24:- ध्यानाकर्षण के लिए प्रतिदिन कितना समय निर्धारित है?

उत्तर:- प्रतिदिन प्रथम कलांश 40 मिनट

25:-शिक्षक डायरी एवं शिक्षक योजना का उल्लेख किस मॉड्यूल मे किया गया है?

उत्तर:- शिक्षक संग्रह में

26:-कक्षा-1 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आकलन किस प्रकार किया जाना है?

उत्तर:- मौखिक

27-प्रेरणा मिशन का लक्ष्य कितने कक्षाओं हेतु दिया गया है?

उत्तर:- कक्षा-1 से 5 तक

28-कक्षा-2 के लिए प्रेरणा लक्ष्य कितने शब्द प्रति मिनट है?

उत्तर:- 20 शब्द प्रति मिनट

29-प्रेरक विद्यालय घोषित होने के लिए कब तक का लक्ष्य निर्धारित है?

उत्तर:- जनवरी 2021तक

30-मिशन प्रेरणा हेतु कितने विषयों का चयन किया गया है?

उत्तर:- 2-भाषा, गणित

31-मिशन प्रेरणा के लक्ष्य कितने भाषाओं में प्राप्त किया जाता हैं?

उत्तर:- 1-हिंदी

32-ELPS का फुल फार्म क्या है?

उत्तर:- Experience-अनुभव, Language-भाषा, Picture-चित्र, Symbol-संकेत

33-ERAC का फुल फार्म क्या है?

उत्तर:- Experience-अनुभव, Reflection- चिंतन, Application-अनुप्रयोग, Consolidation-समेकन

34-BALA क्या है?

उत्तर:- भवन अधिगम सहायक के रुप में (Building As Learning Aid)

35-EO-AO=LG क्या है?

उत्तर:- Expected Outcome-Actual Outcome=Learning Gap

36-लर्निंग गैप से आप क्या समझते हैं?

उत्तर:- Expected Outcome और Actual Outcome के अन्तर को लर्निंग गैप कहते है।

37-DIKSHA का फुल फार्म क्या है?

उत्तर:- Digital Infrastructure for Knowledge Sharing

38-LSRW का पूरा नाम क्या है?

उत्तर:- Listening Speaking Reading & Writing

39-शिक्षण तकनीकों की संख्या कितनी है?

उत्तर:- 18

40-ई-पाठशाला का फेज टू कब प्रारम्भ हुआ?

उत्तर:- 21 सितंबर 2020

41-एक शिक्षक के लिए स्वमार्गदर्शिका कौन सी पुस्तक होती है?

उत्तर:- शिक्षक डायरी

42-एन ए एस का पूरा नाम क्या है?

उत्तर:- नेशनल अचीवमेंट सर्वे

43-गतिविधियां कितने प्रकार की होती है?

उत्तर:- 4

44-प्रेरणा सूची में दी गई दक्षताओं मे किन किन कक्षाओं की दक्षताओं की संख्या समान होती है?

उत्तर:- कक्षा-1,2,3 =14 दक्षताएं

कक्षा-4,5 =16 दक्षताएं

45-"एक अध्यापक का सफरनामा" के लेखक कौन है?

उत्तर:- रामजी दुबे (शिक्षक संग्रह में)

46-एकीकरण के सिद्धांत पर कौन सी शिक्षा आधारित है?

उत्तर:- समावेशी शिक्षा

47-प्रेरक विकास खण्ड घोषित होने की निर्धारित तिथि क्या है?

उत्तर:- 26 जनवरी 2021

48-कितनी कक्षाओं के लक्ष्य प्राप्ति हेतु तीन चौथाई(75%) प्रश्नों को हल किया जाना अनिवार्य है?

उत्तर:- 4-कक्षाएं (2,3,4,5)

49-बिना हासिल के 75 % प्र श्न हल करने का लक्ष्य किस कक्षा के लिए निर्धारित है?

उत्तर:- कक्षा-2 एवम हासिल वाले कक्षा-3

50-मिशन प्रेरणा किस शिक्षा पर आधारित हैं?

उत्तर:- बुनियादी शिक्षा

51-मिशन प्रेरणा का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

उत्तर:- माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ

52-प्रेरणा  तालिका में एक साथ कितने बच्चों के नाम अंकित किए जा सकते हैं?

उत्तर:- 30

53-प्रेरणा तालिका को किसके द्वारा प्रमाणित किया जाएगा?

उत्तर:- प्रधानाध्यापक/ई. प्रधानाध्यापक के द्वारा

54:-ध्यानाकर्षण मॉड्यूल मे कितनी शिक्षण तकनीकियां है?

उत्तर:- 18

55-शिक्षण संग्रह मे प्रभावी शिक्षण हेतु कितने तरीक़े बताएं गये है?

उत्तर:- 26

56-शिक्षण योजना किसे कहते हैं?

उत्तर:- सीखने-सिखाने की क्रमबद्ध प्रक्रिया को

57-शिक्षण संग्रह को कितने भागों में बांटा गया है?

उत्तर:- 6

58-आकलन के मुख्य रूप से कितने तरीक़े होते है?

उत्तर:- 2-मौखिक, लिखित

59-ध्यानाकर्षण मॉड्यूल मे अन्तिम तकनीकी कौन सी है?

उत्तर:- प्रोजेक्ट कार्य

60-बेसिक शिक्षा विभाग में "शारदा" किससे सम्बंधित है?

उत्तर:- ड्राप आउट बच्चों से

61-ध्यानाकर्षण का प्रथम चरण कौन सा है?

उत्तर:- आरम्भिक परीक्षण

62-आरम्भिक परीक्षण में कुल कितने प्रश्न होगे?

उत्तर:- प्राथमिक स्तर-15 & उ.प्रा. स्तर-25

63-वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 मे ध्यानाकर्षण कितने दिनों तक चलेगा?

उत्तर:- पूरे सत्र

64-आपकी शिक्षक डायरी में कितने भाग है?

उत्तर:- 5

65- आप अपनी व्यावसायिक दक्षता का विकास किस प्रकार से कर पाएंगे?

उत्तर:- अपनी ताकतों एवं कमजोरियों को सूचीबद्ध करके ।


66-महात्मा गांधी ने 1937 में कहा था कि मैनुअल और ------------ कार्य को परीक्षा में जगह मिलनी चाहिए ।

उत्तर:- उत्पादक

67-योग्यता एक ------- और  औसत दर्जे का ज्ञान एवम कौशल है ।

उत्तर:- अवलोकनीय  


68 - पूर्व प्राथमिक केंद्र आने वाले छोटे बच्चों के लिए आयु समूह  क्या है ?

उत्तर :- 3- 6 साल


69 - पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए -

उत्तर :- पूर्व प्राथमिक ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के शिक्षक


70- विशेष जरूरतों वाले बच्चों (CWSN) को निम्न में से किसके माध्यम से आंनद दायी अधिगम में लगाया जा सकता है?

उत्तर:-कला समेकित शिक्षा 



धन्यवाद । 

ABHI D FAITH



बुधवार, 29 जुलाई 2020

क्या है ??? नई शिक्षा नीति । जानें

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला ~~~~

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★





" मानव संसाधन विकास मंत्रालय" का नाम  अब " शिक्षा मंत्रालयकर दिया गया है।

यह फैसला मोदी कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया गया है।

इस बैठक के दौरान मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी है ।।


क्या है ?

नई शिक्षा नीति !


जानें ~~~







****************************************************************





>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>


◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆  नई_शिक्षा_नीति ~~~■★★★★★★★★★★★★■

 .







1■  SSRA (State School Regulatory Authority) बनेगी जिसके चीफ शिक्षा विभाग से जुड़े होंगे।

2■ 4
ईयर इंटेग्रेटेड बीएड, 2 ईयर बीएड or 1 ईयर B Ed course चलेंगें।

3■  ECCE (Early Childhood Care and Education)
के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी ओर स्कूलों के माध्यम से।

4■  TET
लागू होगा up to सेकंडरी लेवल।


5 ■
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाया जाएगा, सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी, BLO ड्यूटी से शिक्षक हटेंगे, MDM se भी शिक्षक हटेंगे।



6■ 
स्कूलों में एसएमसी/एसडीएमसी के साथ SCMC यानी स्कूल कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी।




7 ■
शिक्षक नियुक्ति में डेमो/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल होंगे।




8■ 
नई ट्रांसफर पॉलिसी आयेगी जिसमें ट्रांसफर लगभग बन्द हो जाएंगे, ट्रांसफर सिर्फ पदोन्नति पर ही होंगे।




9■ 
ग्रामीण इलाकों में स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे, केंद्रीय विद्यलयों की तर्ज पर।




10■  RTE
को कक्षा 12 तक या 18 वर्ष की आयु तक लागू किया जाएगा।




11■ 
मिड डे मील के साथ हैल्थी ब्रेकफास्ट भी स्कूलों में दिया जाएगा।



12 ■ Three language based
स्कूली शिक्षा होगी।




13■  Foreign language course
भी स्कूलों में शुरू होंगे।



14■ 
विज्ञान ओर गणित को बढ़ावा दिया जाएगा, हर सीनियर सैकंडरी स्कूल में science or math विषय अनिवार्य होंगे।


15 ■
स्थानीय भाषा भी शिक्षा का माध्यम होगी।


16 ■NCERT
पूरे देश में नोडल एजेंसी होगी।



17 ■
स्कूलों में राजनीति सरकार का हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो जाएगा।



18■ 
क्रेडिट बेस्ड सिस्टम होगा जिससे कॉलेज बदलना आसान और सरल होगा बीच मे कोई भी कॉलिज बदला जा सकता है।


19■ 
नई शिक्षा नीति में सिर्फ बीएड इण्टर के बाद 4 वर्षीय बीएड, स्नातक के बाद 2 वर्ष बीएड, परास्नातक के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स हो



मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

भारतीय संविधान से जुड़े हुए कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य । भारतीय संविधान ।


भारतीय संविधान से जुड़े हुए कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य :- *******************************************

*भारतीय संविधान (Indian Constitution)*

*******************************************



➡ 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ तब तक उसका अपना कोई संविधान नहीं था ।

) 9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई ।

➡  भारत में संविधान बनाने के लिए 29 अगस्त 1947 को एक समिति का गठन किया ।

) 9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्‍यक्ष चुना गया। 

➡ डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे ।

➡ डॉ भीमराव अंबेडकर को निर्मात्री समित का अध्यक्ष चुना गया था।इसलिये इन्हें भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है ।



➡ भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ।

➡ अनुसूचित वर्गों से 30 से ज्यादा सदस्य इस सभा में शामिल थे। 

➡  भारत का संविधान 2 साल 11 महीने और 18 दिन में 114 बैठकों में बनकर तैयार हुआ था ।

➡ भारतीय संविधान के बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की छूट थी ।
➡ भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था ।

➡  भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ ।

➡  भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है ।

➡ भारतीय सरकार द्वारा पहली बार वर्ष  2015 से डॉ॰ भीमराव आंबेडकर  के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को "संविधान दिवस" मनाया गया ।
➡ संविधान सभा पर अनुमानित खर्च एक करोड़ रुपया आया था ।
➡  भारत का संविधान पूरी तरह से हाथ से  लिखित है इसे श्री श्याम बिहारी रायजादा ने लिखा था ।
➡ भारत की मूल प्रतियां आज भी हीलियम में रखकर संसद की लाइब्रेरी में रखा गया है ।
➡ भारतीय संविधान को बहुत ही खूबसूरत से सजाया गया इसे सजाने का कार्य शांतिनिकेतन के कलाकारों ने किया ।
➡ भारत का संविधान विश्व का मिश्रित संविधान माना जाता है इसमें कई चीजें दूसरे देशों से ली गई है ।
➡  भारत के संविधान को विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान माना जाता है ।
➡ भारतीय संविधान में  वर्तमान समय में 448 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 25 भाग ,5 अनुलग्नक  एवं 104 संशोधन हैं ।
➡ अब तक 124 संविधान संशोधन विधेयक संसद में लाये गये हैं जिनमें से 103 संविधान संशोधन विधेयक पारित होकर संविधान संशोधन अधिनियम का रूप ले चुके हैं।
➡ भारतीय संविधान के निर्माण के समय इसमें कुल 395 अनुच्छेद 22 भाग और 8 अनुसूचियां शामिल थी ।

➡ भारतीय संविधान का पहला संशोधन 1951 में हुआ था ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार भारत का अपना कोई धर्म नहीं है यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है ।
➡ भारत अपना संविधान बनाने से पहले ब्रिटिश सरकार की एक्ट 1935 को मानता था ।
➡ भारतीय संविधान बनाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने कैबिनेट मिशन भेजा जो मान्य नहीं हुआ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेगा  ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार देश का राष्ट्रीय पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर वितरित किया जाएगा ।
➡ भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को छह मौलिक अधिकार दिए गए हैं ।
➡ भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को 11 मौलिक कर्तव्य बताया गया है ।
➡ भारतीय संविधान पारित होने से पहले इसमें 2000 बदलाव किए गए थे ।
➡ भारतीय संविधान पारित होने के बाद इस पर 284 सांसदों ने हस्ताक्षर किया ।
➡ भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च नागरिक होगा और उसकी सहायता के लिए एक मंत्रिपरिषद होगा जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा ।।
➡ मूल कर्तव्य, मूल सविधान में नहीं थे, 42 वें संविधान संशोधन में मूल कर्तव्य (10) जोड़े गये है। जो रूस से प्रेरित होकर जोड़े गये ।
➡ मूल कर्तव्य संविधान के भाग 4(क) के अनुच्छेद 51 - अ में रखे गये हैं।
➡ वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या 11 हैं।
➡ 11 वाँ मूल कर्तव्य 86 वें संविधान संशोधन में जोड़ा गया।
मूल कर्तव्य इस प्रकार हैं -------
भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह-
1↔ संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज,  राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का आदर करें ।
2 ↔स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उन का पालन करे ।
3↔भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण( अछूता) रखे ।
4 ↔ देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे ।
5↔ भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है ।
6↔ हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उस का परिरक्षण करे ।
7 ↔ प्राकृतिक पर्यावरण की, जिस के अंतर्गत वन, झील नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करे और उस का संवर्धन करे तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखे ।
8 ↔वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे ।
9 ↔सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे ।
10↔ व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे जिस से राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छू ले ।
11 ↔यदि माता-पिता या संरक्षक है, छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करे।


उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी ।
धन्यवाद !!
ABHI_D_FAITH

DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕??Wait loose with Green cofee.Green cofee ke fayde

  DO YOU KNOW BENIFITS OF GREEN COFFEE ☕?? Green coffee is coffee that has not been roasted, and it has gained popularity in recent years du...